दिल्ली

delhi

शाहदरा जिले को मिलेगा नया जिला उपभोक्ता आयोग: इमरान हुसैन

By

Published : May 13, 2023, 9:15 AM IST

दिल्ली सरकार में उपभोक्ता मामले के मंत्री इमरान हुसैन ने दिल्ली राज्य उपभोक्ता निवारण आयोग के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने राज्य आयोग और जिला उपभोक्ता आयोग में लंबित मामलों के निपटान के लिए और सुचारू कामकाज के लिए पर्याप्त मिनिस्टीरियल स्टाफ उपलब्ध कराने के लिए सचिव (उपभोक्ता मामले) को निर्देश दिया.

delhi news
नया जिला उपभोक्ता आयोग

नई दिल्ली: दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के मंत्री इमरान हुसैन ने उपभोक्ता मामले विभाग, दिल्ली राज्य उपभोक्ता निवारण आयोग (डीएससीआरसी) और दिल्ली सरकार के विभिन्न जिला उपभोक्ता आयोग के कामकाज की समीक्षा की. इस दौरान इमरान हुसैन ने सचिव (उपभोक्ता मामले) को शाहदरा जिले के लिए एक नया जिला उपभोक्ता आयोग की स्थापना के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया, क्योंकि शाहदरा जिले के लिए नए जिला उपभोक्ता आयोग के निर्माण के लिए जमीन को चिन्हित कर लिया गया है. वर्तमान में 10 जिला उपभोक्ता आयोग दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं.

उन्होंने राज्य आयोग और जिला उपभोक्ता आयोग में लंबित मामलों के निपटान के लिए और सुचारू कामकाज के लिए पर्याप्त मिनिस्टीरियल स्टाफ उपलब्ध कराने के लिए सचिव (उपभोक्ता मामले) को निर्देश दिया. साथ ही राज्य आयोग के सुचारू कामकाज के लिए आईटीओ स्थित विकास भवन में अतिरिक्त स्थान अधिग्रहण करने की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए उपभोक्ता मामलों के विभाग को निर्देश दिया.

इमरान हुसैन ने उपभोक्ता आयोगों में मध्यस्थता सेल स्थापित करने की स्थिति की भी समीक्षा की. उपभोक्ता मामले विभाग ने बताया गया कि मेडिएशन सेल मध्यस्थों की नियुक्ति कर मेडिएशन का कार्य प्रारंभ कर दिया है. मंत्री ने कहा कि सभी उपभोक्ता आयोगों और मध्यस्थता सेल को सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त स्टाफ, कंप्यूटर अन्य सूचना तंत्र सहित पर्याप्त बुनियादी ढांचा प्रदान किया जाना चाहिए. दिल्ली सरकार ने उपभोक्ता निवारण को शीघ्रता से समाधान लिए मध्यस्थता सेल की शुरुआत की है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली हाईकोर्ट ने हनुमान मंदिर तोड़े जाने पर लगाई रोक, पुलिस से स्थिति रिपोर्ट जमा कराने को कहा

इस बैठक में डीएससीआरसी की प्रेसिडेंट जस्टिस डॉ. संगीता ढींगरा सहगल, सचिव उपभोक्ता मामले के सचिव डॉ. दिलराज कौर के साथ-साथ दिल्ली सरकार के उपभोक्ता मामलों के विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details