दिल्ली

delhi

Crime In NCR: पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, दो किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 5:51 PM IST

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो अवैध से अधिक गांजा बरामद किया है. अब पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगी हुई है.

Police arrested Ganja smuggler in greater noida
Police arrested Ganja smuggler in greater noida

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा केथाना बिसरख की पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान अवैध गांजा की तस्करी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से दो किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

दरअसल शनिवार को बिसरख पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से गांजा बरामद हुआ. तस्कर की पहचान दादरी थाना क्षेत्र के कटहेड़ा गांव निवासी सोनू के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी और वह गांजे की तस्करी कर धन अर्जित कर रहा था. आरोपी पर दादरी और बिसरख थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से मामले दर्ज हैं.

अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार:वहीं एक अन्य मामले में झगड़े के बाद अवैध हथियार से डर व भय का माहौल बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ रबूपुरा थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. बताया गया कि आरोपी यूपी के मिर्जापुर के गांव का रहने वाला है और उसका नाम मनोज है. उसके खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें-Crime in Delhi: पुलिस की गिरफ्त में दो हथियार तस्कर, गैंगस्टरों और कुख्यात को सप्लाई करते थे पिस्टल और गोला बारूद

पुलिस ने बताया कि रबूपुरा पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी मनोज को मिर्जापुर के एक गांव से ही गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक कारतूस भी बरामद किया गया है. उसके खिलाफ गांव में कुछ लोगों के आपस में लड़ाई झगड़ा करने के बीच अवैध तमंचा लहराने पर मामला सामने आया था.

यह भी पढ़ें-कंझावला पुलिस ने कुछ ही घंटों में लूट की वारदात का खुलासा किया, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details