दिल्ली

delhi

मम्मी मुझे माफ कर दो हो सके तो... यूपीएससी में सफलता न मिलने से हताश युवक ने किया सुसाइड

By

Published : Mar 3, 2023, 4:13 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 6:44 PM IST

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में रह रहे प्रशांत उपाध्याय (30) ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. ग्रेटर नोएडा जॉन के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को उसके पास से चार पेज का एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें प्रशांत ने असफलता और आर्थिक परेशानी की वजह से आत्महत्या करने की बात कही है. सुसाइड नोट में मां को संबोधित करते हुए लिखा है कि मम्मी मुझे माफ कर दो हो सके तो ... मैं आपका वह बेटा नहीं बन पाया जो आपने सोचा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता ने मिलने से हताश एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है मम्मी मुझे माफ कर दो हो सके तो... मैं आपका वह बेटा नहीं बन पाया जो आपने सोचा था. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

आज के समय में युवा जिंदगी की असफलताओं से हताश होकर जल्दबाजी में आत्मघाती कदम उठा ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला, जहां ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में रह रहे प्रशांत उपाध्याय (30) ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को उसके पास से चार पेज का एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें प्रशांत ने असफलता और आर्थिक परेशानी की वजह से आत्महत्या करने की बात कही है.

सुसाइड नोट में मां को संबोधित करते हुए लिखा है कि मम्मी मुझे माफ कर दो हो सके तो ... मैं आपका वह बेटा नहीं बन पाया जो आपने सोचा था... जिस उम्र में मुझे आपकी सेवा करनी थी उस वक्त भी आपने सब कुछ मेरे ऊपर न्यौछावर कर दिया और मैं आपके लिए कुछ नहीं कर सका... अगर भगवान है तो बस यही दुआ है कि मुझ जैसा इंसान दोबारा पैदा ही ना हो... मम्मी जब वक्त था तो मैंने कदर नहीं की, अब वक्त ही नहीं रहा है...

यह भी पढ़ें-Letter to Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया के नाम बच्चे लिखेंगे चिट्ठी, यह टीम करेगी भेजने का काम

प्रशांत ने नोट में पिता को संबोधित करते हुए लिखा कि पिताजी मैंने आपसे कभी सीधे बात नहीं की और आज आपसे बात कर सकूं इतनी हिम्मत नहीं है... पापा जी टाइम कम पड़ गया है मेरे पास, नहीं तो मैं भी यूपीएससी क्लियर करके आपका और मम्मी का सिर गर्व से ऊंचा करता. पर अब हिम्मत नहीं रही है आपको और मम्मी को रोते हुए नहीं देखना चाहता हूं.

जिंदगी में बहुत कुछ करना चाहता था पर नहीं कर पाया सॉरी मम्मी... सॉरी पापा... वहीं अपनी पत्नी को संबोधित करते हुए सुसाइड नोट में लिखा है मेरे हालात हमारे रिश्ते पर भारी पड़ गए, आई एम सॉरी... प्लीज माफ कर देना... मैं एक भी प्रॉमिस पूरी नहीं कर पाया. मुझसे बुरा कोई हो ही नहीं सकता, मेरा हरदम साथ देने के लिए दिल से शुक्रिया. शायद इसीलिए हमारा कोई बच्चा नहीं हुआ क्योंकि अगर हो जाता तो हमारी लाइफ फेल हो जाती. आगे प्रशांत ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरे लिए तुम यूपीएससी करो और जो जो लोग मेरी हालात के पीछे हैं उन सब को सजा देना मेरी मम्मी पापा का ख्याल हो सके तो रखना... आई एम सॉरी... इस मामले पर एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने कहा, पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें:BJP Protested Against AAP: दिल्ली में भाजपा नेताओं ने किया प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल को लेकर कही ये बात

Last Updated : Mar 3, 2023, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details