ETV Bharat / state

Letter to Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया के नाम बच्चे लिखेंगे चिट्ठी, यह टीम करेगी भेजने का काम

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 6:55 AM IST

दिल्ली में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उनके लिए संवेदना व्यक्त करने वालों की कमी नहीं है. इसी क्रम में यह बात सामने आई है कि अब बच्चे मनीष सिसोदिया को चिट्ठी लिखेंगे और उनकी सलामती के बारे में जानेंगे कि वह फिलहाल कैसे हैं और कौन उनका ख्याल रख रहा है.

Children will write letters to Manish Sisodia
Children will write letters to Manish Sisodia

नई दिल्ली: कभी शिक्षा मंत्री के नाम से अपनी पीठ थपथपा चुके मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने बीते दिनों शराब घोटाले में गिरफ्तार किया है. तब से सोशल मीडिया पर उन्हें याद किया जा रहा है. दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक उन्हें याद करते हुए ट्विटर पर संदेश लिख रहे हैं कि उनसे बेहतर शिक्षा मंत्री नहीं देखा. ऐसे में अब बच्चे भी पीछे क्यों रहें. खबर है कि अब दिल्ली के बच्चे मनीष सिसोदिया को चिट्ठी लिखेंगे.

सिसोदिया के नाम संदेश: दरअसल 3 मार्च से एक मुहिम शुरू की जा रही है. इस मुहिम के तहत बच्चों द्वारा लिखी चिट्ठी को मनीष सिसोदिया तक पहुंचाया जाएगा. यहां जानकारी के लिए बतादें कि हाल ही में दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर चुके छात्रों ने मनीष सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात की थी. इस दौरान छात्रों ने कहा था कि मनीष सर की फैमिली का ख्याल रखना हमारी भी जिम्मेदारी है.

आप नेता ने किया पोस्ट: इस बारे में आप नेता रौनक अली ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया है. जिसमें लिखा गया है कि बच्चे पूछ रहे हैं कि उनके प्रिय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कहां और कैसे हैं. बच्चे यह जानना चाह रहे हैं कि वो कब वापस आएंगे. उनका ध्यान कौन रख रहा है. पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि, बच्चे मनीष सिसोदिया को बताना चाहते हैं कि उनकी पढ़ाई कैसी चल रही है और पेपर कैसे हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Adani issue: अडानी मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने पर AAP ने जताई खुशी

बच्चों की मदद के लिए लोगों से अपील: टीम 'आई लव मनीष सिसोदिया' बच्चों के संदेश को मनीष मनीष सिसोदिया तक पहुंचाएगी. इसके लिए दिल्ली के लोगों से यह अपील की गई है कि वह बच्चों की मदद करें, जिससे बच्चे अपना संदेश मनीष सिसोदिया तक पहुंचा सकें. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, लोग बच्चों को बताएं कि अपने नजदीक के किसी सरकारी स्कूल के पास 'आई लव मनीष सिसोदिया' डेस्क पर 3 मार्च से सुबह 7:30 से 9 बजे के बीच जाएं और मनीष सिसोदिया के लिए अपनी चिट्ठी दें.

यह भी पढ़ें-शराब घोटाले से बचने के लिए सरकार ने पानी की तरह बहाया पैसाः सांसद मनोज तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.