दिल्ली

delhi

स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद UP में फिर बना नंबर वन, देश में 19वां स्थान

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2024, 10:32 PM IST

Swachh Survekshan 2023: गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की रिपोर्ट घोषित कर दी गई. इसमें 10 लाख की आबादी वाली श्रेणी में गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में नंबर वन आया है. जबकि, देश में 19वां स्थान है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के अंतर्गत 10 लाख की आबादी वाली श्रेणी में गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में नंबर वन आया है. इस पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सफाई मित्रों को परिणाम का श्रेय देते हुए बधाई दी और टीम को मोटिवेट किया. उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम आया है तथा (10 लाख से अधिक आबादी के आकलन के अनुसार) भारत में गाजियाबाद का 19वां स्थान है.

नगर आयुक्त के मुताबिक, गाजियाबाद नगर निगम परिवार ने एकजुट होकर स्वच्छता के प्रति बेहतर कार्य किया है. इसके फलस्वरूप गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में नंबर वन आया है. शहर को इसी प्रकार स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में हमेशा क्षेत्रीय पार्षदों और शहर वासियों का विशेष सहयोग निगम को मिलता रहा है. जो इस बार भी मिला है.

यह भी पढ़ेंः स्‍वच्‍छता की रैंकिंग में दो पैदान ऊपर चढ़ी NDMC, MCD का सबसे खराब प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का भी विशेष योगदान शहर को नंबर वन बनाने में रहा है, जो काफी सराहनीय है. स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन, MRF सेंटर, कूड़ा कलेक्शन गाड़ी की बढ़ी संख्या, स्वच्छता लीग कार्यक्रम, वेस्ट टू वंडर पार्क, बेहतर प्रबंधन कार्य योजना के साथ कार्य करते हुए 10 लाख की आबादी के साथ उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद प्रथम आया है.

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश ने बताया कि महापौर और नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार लगातार टीम ने बेहतर कार्य किया है. इसमें एचएमएस की टीम के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाओं ने भी सहयोग किया है. गाजियाबाद नगर निगम आगे भी बेहतर करेगा. उच्चतम तकनीकी, गाड़ियों की संख्या, जन जागरुकता अभियान बढ़ाकर आगे भी बेहतर कार्य किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान के तहत मेयर शैली ओबरॉय ने किया कोंडली का दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details