दिल्ली

delhi

गौतम गंभीर ने लगवाया तीसरा एयर प्यूरीफायर, जारी किया वीडियो संदेश

By

Published : Nov 22, 2020, 10:05 PM IST

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर लगातार एयर प्यूरीफायर लगवा रहे हैं. इसी कड़ी में गंभीर ने कृष्णा नगर बाजार में तीसरा एयर प्यूरीफायर लगवाया है, जिससे लोगों को साफ हवा मिल सके.

gautam-gambhir-installed-third-air-purifier-in-krishna-nagar-bajar
गौतम गंभीर ने लगवाया तीसरा एयर प्यूरीफायर

नई दिल्ली:राजधानी में प्रदूषण एक गंभीर समस्या है, हवा लागातार जहरीली बनी हुई है. ऐसे में पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रदूषण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रहे है. सांसद ने गांधी नगर में दूसरे स्मोग टावर के इंस्टालेशन के बाद अब कृष्णा नगर बाजार में एक और अत्याधुनिक एयर प्यूरीफायर लगवाया है. जिससे लोगों को साफ हवा मिल सके.

गौतम गंभीर ने लगवाया तीसरा एयर प्यूरीफायर

मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया

ये विशाल एयर प्यूरीफायर लगभग 12 फीट लम्बा है, जो कि पूरी तरह से स्वचालित है और 1000 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करता है. यह मशीनें हर दिन 2 लाख m3 स्वच्छ हवा बाहर छोड़ती हैं. इस साल जनवरी में गंभीर ने दिल्ली का पहला एयर प्यूरीफायर लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में लगाया था, जो की एक पायलट प्रोजेक्ट था. जिस पर स्थानीय लोगो के पॉजिटिव रिस्पांस व्यवसायियों की मांग को ध्यान में रखते हुए एयर प्यूरीफायर लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. इस तरह पूर्वी दिल्ली का तीसरा विशाल एयर प्यूरीफायर कृष्णा नगर बाजार में लगाया गया है.

लोगों को मिलेगी साफ हवा

कृष्णा नगर बाजार में दिन भर जबरदस्त गतिविधि होती है और हजारों लोगों का आना जाना होता है. ये नए स्मोग टावर और ज्यादा टेक्नॉलजिकली एडवांस्ड हैं और इनमे हाई मास्ट लाइटें भी लगी हुई हैं. स्थापना के बारे में बोलते हुए गंभीर ने कहा कि इन एयर प्यूरीफायर का प्रमुख फायदा आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों और बाजार में आने वाली भारी-भीड़ को होगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह प्रदूषण की समस्या को पूरी तरह से हल नहीं करेगा, लेकिन एक दिल्लीवासी और जनप्रतिनिधि होने के नाते घर पर खाली नहीं बैठ सकता.

दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

सांसद ने एक विडियो सन्देश भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने प्यूरीफायर से होने वाले फायदों के साथ ही दिल्ली सरकार निशाना साधा है. गंभीर ने कहा कि प्रदूषण के समाधानों के बारे में सोचा जाना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां साफ़ और स्वच्छ सांस ले सके. लोगों के लिए साफ हवा सरकार के लिए प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर होना चाहिए, लेकिन दुख की बात ये है कि न तो मुख्यमंत्री और न ही उनका कोई सहयोगी इस बारे में चिंतित है. उन्होंने आगे कहा कि चाहे COVID हो या प्रदूषण या फिर जल भराव, दिल्ली सरकार तभी जागती है, जब हालत बेकाबू हो जाते हैं, बाकी सारा समय वे खुद का प्रचार करके जनता के पैसे बर्बाद करने में व्यस्त रहते हैं और चुनावों से पहले मुफ्त में चीजें बाटकर जनता को धोखा देकर देकर वोट मांगते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details