दिल्ली

delhi

नोएडा में सिलेंडर फटने से लगी आग, दो मासूमों की झुलसने से हुई मौत, 4 लोग घायल

By

Published : Feb 12, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Feb 12, 2023, 10:19 AM IST

नोएडा में एक झुग्गी में आग लगने से 2 मासूमों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस बल और दमकल विभागकर्मी मौजूद हैं और मामले की जांच की जा रही है.

Fire broke out due to cylinder explosion in Noida
Fire broke out due to cylinder explosion in Noida

प्रदीप चौबे, सीएफओ, नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर 8 में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक झुग्गी में अचानक आग लग गई. लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें से दो मासूमों की मौत हो गई है, जबकि डॉक्टरों ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर फटने के कारण लगी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली की सेक्टर 8 में बिजली घर के पास जेजे कॉलोनी में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई है. इस पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल व फायर बिग्रेड कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. घटना में घायल हुए लोगों की पहचान रिजवान उम्र 37 साल, शबाना उम्र 32 साल, अहद उम्र 6 साल, रेहान उम्र 12 साल, अरीवा उम्र 12 दिन और निशा उम्र 20 साल के रूप में हुई है. सभी घायलों को जिला अस्पताल निठारी ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने रेहान और अरीवा को मृत घोषित कर दिया है. अन्य घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया है. फिलहाल मौके पर उच्च अधिकारियों के साथ पुलिस बल मौजूद है. वहीं रिश्तेदार फैजान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, दमकल की 17 गाड़ियों ने पाया काबू

इस बारे में चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना फेज 1 के डी-221 सेक्टर 8 में पक्की झुग्गी झोपड़ी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस की 2 यूनिट घटनास्थल पर रवाना हुई. उन्होंने बताया कि वहां देखा गया तो परिवार के 6 लोग झुलसे हुए थे, जिन्हें जिला अस्पताल निठारी भेजा गया है. इनमें से दो मासूमों की मौत हो गई, जबकि अन्य 4 घायलों को सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण गैस सिलेंडर लीकेज लग रहा है. मामले में थाना फेज 1 पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: पंजाबी बाग इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Last Updated : Feb 12, 2023, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details