दिल्ली

delhi

Ghaziabad Fire: टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, झुलसने से दो महिलाओं की मौत

By

Published : Jun 12, 2023, 8:58 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 9:04 AM IST

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके के एक टेंट गोदाम में भीषण आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह की है. आग पर काबू पा लिया गया है और कुछ घायलों का इलाज चल रहा है. आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद के टेंट गोदाम में आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में स्थित एक टेंट के गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. अधिकतर लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. घटना के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं है. टेंट का गोदाम पूरी तरह से स्वाहा हो गया है.

जानकारी के मुताबिक एक घर में टेंट का गोदाम बनाया गया था. संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसके बाद अन्य गाड़ियां भी बुलाई गईं. आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की गई. स्थानीय लोगों ने भी बाल्टी से आग बुझाने की कोशिश की. धुआं काफी ज्यादा निकल रहा था, जिसकी वजह से लोग परेशान हो गए. कई लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है, लेकिन दो महिलाओं को गंभीर हालत में वहां से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल का कहना है कि दोनों महिलाएं टेंट के गोदाम के ऊपरी हिस्से में थी, जो बाहर नहीं निकल पाई और उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः Delhi Fire: करावल नगर की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, महिला सहित दो घायल

आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है. माना जा रहा है कि किसी शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है. लेकिन इस तरफ भी जांच की जाएगी कि आग लगने के पीछे कोई और कारण तो नहीं है? पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि दमकल की मदद से जल्द से जल्द आग पर पूरी तरह से काबू पाया जाए ताकि आग आसपास के इलाके में आग ना फैले. चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि जिस समय आग लगी थी, उस समय दरवाजा अंदर से बंद था. उसे तोड़ा गया तो उस दरवाजे के नीचे भी एक कर्मचारी दब गया था, जो घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः फैक्ट्री की 3 इकाइयों में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

Last Updated : Jun 12, 2023, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details