दिल्ली

delhi

Elderly woman murdered in Delhi: दिल्ली में बुजुर्ग महिला की हत्या, घर में मिला शव

By

Published : Jan 30, 2023, 11:04 AM IST

दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला की हत्या की घटना सामने आई है. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है ताकि आरोपी का सुराग जल्द से जल्द मिल सके. पुलिस का कहना है कि हत्या, घर में लूट के इरादे से की गई है.

88 year old woman murdered in Delhi
88 year old woman murdered in Delhi

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. महिला का शव उसके घर से बरामद हुआ है. पुलिस ने लूटपाट के इरादे से हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहें है ताकि हत्यारे का कोई सुराग मिल सके.

डीसीपी संजय कुमार सेन ने सोमवार को बताया कि, रविवार सुबह करीब 9 बजे दयालपुर थाने में सूचना मिली कि मकान नंबर 80 गली, नंबर 4, करावल नगर एक्सटेंशन में रहने वाली एक महिला जवाब नहीं दे रही है. सूचना मिलते ही दयालपुर थाने के एसएचओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा की 88 वर्षीय पत्नी शांति देवी अपने बिस्तर पर मृत पाई गईं. इस दौरान उनके घर में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला.

क्राइम और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिसके बाद शव को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही आईपीसी की धारा 392/302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक महिला के तीन बेटे हैं. मृतक महिला मकान में पहले अपने पति के साथ रहा करती थी लेकिन पति की मौत के बाद वह मकान में अकेली रह रही थी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबादः घर के बाहर टहलने पर युवक ने की पड़ोसी की गोली मारकर हत्या

डीसीपी ने कहा कि पुलिस की कई टीमें मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही हैं. इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हत्यारे के बारे में जल्द से जल्द सुराग मिल सके. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस किसी ने हत्या की है वह बुजुर्ग महिला को अच्छी तरीके से जानता था क्योंकि घटनास्थल पर फ्रेंडली इंट्री पाई गई है. इससे साफ है कि किसी जानकार ने ही लूट के इरादे से महिला की हत्या की है.

यह भी पढ़ें-Man Stabbed for Illicit Affair: पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details