दिल्ली

delhi

Crime in Delhi: नागालैंड फोर्स के जवान की राइफल चोरी में पुलिस ने नेपाली नागरिक सहित दो को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 17, 2023, 12:09 PM IST

दिल्ली पुलिस ने नागालैंड आर्म्ड पुलिस बटालियन के जवानों की INSAS राइफल चोरी करने के आरोप में एक नेपाली सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से इंसास राइफल, 20 जिंदा कारतूस और मोबाइल जब्त किया गया. स्पेशल टीम ने महज 48 घंटे में ही मामले को सुलझा लिया.

police arrested
police arrested

नई दिल्ली:सेंट्रल जिला पुलिस की कमला नगर टीम ने ऑपरेशन विक्रम के तहत बीते गुरुवार को एक नेपाली नागरिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से इंसास राइफल और 20 जिंदा राउंड और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया. डीसीपी सेंट्रल संजय सेन ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को नागालैंड सशस्त्र पुलिस बटालियन के एक सहायक कमांडेंट ने सूचना दी कि दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग इलाके में सेंट्री पोस्ट से किसी ने एक सर्विस इंसास राइफल 5.56, 20 जिंदा राउंड और एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया है. पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया.

अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई. मामला चूंकि सुरक्षा से जुड़ा हुआ था और पुलिस को अंदेशा भी था कि इस हथियार और जिंदा राउंड के जरिए अपराधी दिल्ली में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसको ध्यान में रखकर टीम ने बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया और उन फुटेज के विश्लेषण के बाद दो व्यक्तियों पर ध्यान केंद्रित किया जो फुटेज में कारतूस और इंसास राइफल 5.56 चोरी करते और एक साइकिल रिक्शा में मौके से भागते देखे गए. सेंट्रल जिला पुलिस की कमला मार्केट पुलिस की स्पेशल स्टाफ के साथ ही AATS और नॉर्कोटिक्स टीम ने ऑपरेशन विक्रम के तहत ज्वाइंट टीम बनाकर तेजी से छानबीन शुरू की और महज 48 घंटों में ही दो आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान विकास (25) नेपाल निवासी और कबीर (21) तकिया कला माता सुंदरी रोड निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक दोनों ही आरोपी साइकिल रिक्शा चलाने का काम करते हैं और दोनों ही नशे की आदी बताये जा रहे हैं. दोनों की निगाह संतरी पोस्ट पर रखी राइफल और जिंदा राउंड पर पड़ी और वहां पर नागालैंड के जवान की मौजूदगी नहीं होने के कारण ये दोनों ये सभी हथियार लेकर फ़रार हो गये. दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है .

ये भी पढ़ें :Noida Crime: ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें :दिल्ली एनसीआर से लग्जरी कारों की चोरी कर बेचता था गिरोह, 100 से ज्यादा चोरी को दे चुके हैं अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details