दिल्ली

delhi

ग्रेटर नोएडा में रोडरेज में दबंगो ने कार चालक के साथ मारपीट कर की तोड़फोड़, पुलिस ने चारों को दबोचा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2023, 11:55 AM IST

road rage case in greater noida: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में रोडरेज की घटना में चार दबंगों ने एक कार चालक की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दबंगों ने कार में तोड़फोड़ करने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में चार दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में देर रात रोडरेज की घटना में चार दबंगों ने कार चालक पर जानलेवा हमला कर दिया. दबंगों ने कार चालक के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं वह कार चालक का पीछा करते हुए सोसायटी में पहुंच गए और फिर कार में जमकर तोड़फोड़ की. पीड़ित ने सोसायटी में घुसकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए चारों दबंगो को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में देर रात कार हल्की सी बाइक में टच हो गई. उसके बाद दबंगों ने कार चालक के साथ मारपीट की और कार में तोड़फोड़ की. इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक सोसायटी के बाहर दो कार आपस में टच हो गई थी, जिसको लेकर दोनों कार सवारों में जमकर मारपीट हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. हालांकि पुलिस के सामने दोनों ने अपनी गलती मानते हुए किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए समझौता कर दिया था.

चेरी काउंटी सोसायटी के बाहर खड़ी कार की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दबंगों ने कार में किस तरह से तोड़फोड़ की है. रोडरेज की घटना के बाद उन्होंने ने सिर्फ पीड़ित का पीछा किया, बल्कि सोसायटी के गेट पर भी लाठी डंडों से पीड़ित और कार पर हमला बोल दिया. कार चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई. मारपीट और तोड़फोड़ करने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें :नोएडा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

बिसरख थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित सोमवार देर रात अपनी कार से चेरी काउंटी सोसायटी स्थित अपने घर जा रहा था. जब वह शाहबेरी के पास पहुंचा तब उसकी गाड़ी एक मोटरसाइकिल से टच हो गई. इस बात को लेकर कार चालक से कहा सुनी हो गई. जब वह वहां से जाने लगा तो दबंग लोगों ने उस पर हमला बोल दिया. पीड़ित की शिकायत पर बिसरख थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अभय तिवारी, आकाश शर्मा, राकेश शर्मा और विशाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें :शिव विहार इलाके में प्रतिबंधित पशु का कटा सिर मिलने से भड़के लोग, जमकर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details