ETV Bharat / state

नोएडा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2023, 11:02 AM IST

Police arrested vicious robbers after encounter
Police arrested vicious robbers after encounter

Police arrested vicious robbers: नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. घटना में एक लुटेरे को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया.

मनीष कुमार मिश्र, एडीसीपी नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा जोन के कोतवली 58 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच सेक्टर 58 में एलीवेटर रोड की तरफ जाने वाली सड़क पर मुठभेड़ होने की घटना सामने आई है. इसके बाद पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई. जबकि उसके साथी को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया गया. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूट के चार मोबाइल, अवैध तमंचा और कारतूस सहित एक बाइक बरामद की है.

घायल बदमाश की पहचान खोड़ा निवासी दीपक उर्फ दीपू के रूप में हुई है. वहीं उसके साथी की पहचान लोकेश के रूप में की गई है. एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी दीपक के खिलाफ नोएडा के अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल, चेन स्नैचिंग सहित अन्य धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड का खर्च मेंटेन करने के लिए स्नैचिंग करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

उन्होंने बताया कि सेक्टर 58 थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ देर रात रेडिसन होटल के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को संदिग्ध बाइक सवार आते हुए दिखाई दिए. जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे भागने लगे. इसके बाद सेक्टर 58 के फायर स्टेशन टी प्वाइंट से एलिवेटेड रोड की तरफ जाने वाली सड़क पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. अपने को घिरा देख कर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दीपक के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.

यह भी पढ़ें-डाबड़ी इलाके में मामूली विवाद में पिता-पुत्र ने मिलकर नाबालिग को मारा चाकू, गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.