दिल्ली

delhi

गाजियाबाद में FIFA Cup की झलक, यूपी और छत्‍तीसगढ़ के बीच कांटे की टक्‍कर के बाद स्‍कोर 3-3 की बराबरी पर रहा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 6:23 PM IST

Football championship Ghaziabad: 28वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2023-24 का आगाज हो चुका है. यूपी और छत्‍तीसगढ़ के बीच उद्घाटन के दिन खेले गए मैच कांटे की टक्‍कर के बाद स्‍कोर 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ.

गाजियाबाद में FIFA Cup की झलक
गाजियाबाद में FIFA Cup की झलक

गाजियाबाद में FIFA Cup की झलक

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटेगाजियाबाद के महामाया स्टेडियम में 24 नवंबर से 28वीं राष्ट्रीय महिला सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. पहला मैच उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की महिला फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत बेहद शानदार रही. उद्घाटन के दिन खेले गए यूपी और छत्‍तीसगढ़ के बीच कांटे की टक्‍कर के बाद स्‍कोर 3-3 की बराबरी पर रहा. चैंपियनशिप का उद्घाटन राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने किया था.

उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा इस चैंपियनशिप का आयोजन कराया जा रहा है, जबकि गाजियाबाद फुटबॉल एसोसिएशन की देखरेख में इस चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. फुटबॉल मैच को देखने के लिए गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों से लोग पहुंच रहे हैं. गाजियाबाद खेल विभाग द्वारा फुटबॉल में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मैच में शामिल खिलाड़ियों से मुलाकात करने के लिए अलग सत्र रखा गया है. यूपी फुटबॉल संघ द्वारा महामाया स्टेडियम में एंबुलेंस, फिजियोथेरेपिस्ट, डॉक्टर की टीम आदि की व्यवस्था की गई.

गाजियाबाद में FIFA Cup की झलक, यूपी और छत्‍तीसगढ़ के बीच कांटे की टक्‍कर के बाद स्‍कोर 3-3 की बराबरी पर रहा

फुटबॉल संघ के अवैतनिक महासचिव मोहम्मद शाहिद के मुताबिक, चैंपियनशिप में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश की महिला फुटबॉल टीम की तरफ से प्रतिष्ठित फुटबाल खिलाड़ी हिना खातून और आंचल पटेल भी खेल रही हैं. हिना खातून यूपी की महिला फुटबॉल टीम अंडर 16 की कैप्टन भी रह चुकी हैं.

गाजियाबाद में FIFA Cup की झलक, यूपी और छत्‍तीसगढ़ के बीच कांटे की टक्‍कर के बाद स्‍कोर 3-3 की बराबरी पर रहा

मोहम्मद शाहिद के मुताबिक, खिलाड़ियों को चैंपियनशिप के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. निजी होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है. खिलाड़ियों के खाने-पीने की व्यवस्था भी होटल में मौजूद है. साथ ही प्रैक्टिस के लिए भी महामाया स्टेडियम में अलग से स्थान तय किया गया है.

Last Updated : Nov 24, 2023, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details