दिल्ली

delhi

Foot Over Bridges in Delhi: द्वारका का पहला फुटओवर ब्रिज शुरू

By

Published : Apr 6, 2023, 2:08 PM IST

द्वारका में दिन भर भारी ट्रैफिक देखने को मिलता है. लोगों की मजबूरी थी कि फुटओवर ब्रिज न होने के चलते उन्हें ट्रैफिक के बीच से सड़क पार करना पड़ता है, लेकिन अब द्वारका का पहला फुटओवर ब्रिज लोगों के लिए शुरू हो गया है.

द्वारका का पहला फुटओवर ब्रिज शुरू
द्वारका का पहला फुटओवर ब्रिज शुरू

द्वारका का पहला फुटओवर ब्रिज शुरू

नई दिल्ली:दिल्ली के उपनगरी द्वारका जितनी हरी-भरी है, उतनी ही गाडियां यहां सड़कों पर दौड़ती हैं. सुनियोजित तरीके से बसाई गई इस उपनगरी में अब तक एक भी फुटओवर ब्रिज नहीं था. सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने वाले पैदल राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लंबे समय से द्वारका के निवासी फुटओवर ब्रिज की मांग कर रहे थे.

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के पास फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. लोग इससे आवागमन भी शुरू कर चुके हैं. इस में अब केवल शेड डालने का काम किया जाना बाकी है. इससे पहले सड़क पार करने में लोगों को काफी देर तक गाड़ियों के रुकने का इंतजार करना पड़ता था. कई बार लोग जल्दबाजी में खतरा लेकर भी सड़क को पार करते नजर आते थे.

द्वारका फोरम के प्रेसिडेंट सुशील कुमार ने बताया कि द्वारका के लोगों की दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने डीडीए को चार जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनाने का सुझाव दिया था. द्वारका फोरम ने उन चार जगहों को चिन्हित किया था, जहां फुटओवर ब्रिज को बनाया जा रहा है. पहला एनएसयूटी के पास है, जो बन चुका है. दूसरा मधुविहार में बनाया जा रहा है, इसका भी काम 15 अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:Money Laundring Case : सत्येंद्र जैन को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

सड़क पार करते समय होती थी परेशानी: नेताजी सुभाष अपार्टमेंट के जेनरल सेक्रेटरी ने बताया कि अब तक यहां पर लोगों को सड़क पार करते समय काफी परेशानी होती थी. कई बार लोग हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं. सड़क पार करने के दौरान गाड़ियों के रुकने से जाम की स्थिति बन जाती थी. अब इस फुटओवर ब्रिज के बन जाने से राहगीरों और वाहन चालकों को इन परेशानियों से निजात मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि आम लोगों के हित में किया गया डीडीए का ये कार्य सराहनीय है.

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Policy Scam: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details