दिल्ली

delhi

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बन रहा चार्जिंग स्टेशन, मिलेगी ये सुविधाएं

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2023, 2:37 PM IST

Electric vehicle charging stations: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए 100 किलोवॉट क्षमता का इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जा रहा है, इससे इलेक्ट्रिक वाहनों से सफर करने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हर दिन दिल्ली से मेरठ के बीच तकरीबन एक लाख वाहनों का आना जाना होता है. इन वाहनों में बड़ी संख्या इलेक्ट्रिक वाहनों की भी होती है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए 100 किलोवॉट क्षमता का इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जा रहा है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ पड़ने वाले रेस्ट एरिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बन रहे हैं. जिससे कि इलेक्ट्रिक वाहनों से सफर करने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. रेस्ट एरिया में चाय नाश्ते की व्यवस्था है. चाय नाश्ता करते हुए वाहन चालक अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज कर सकेंगे.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार के मुताबिक एक्सप्रेसवे रेस्ट एरिया में दोनों तरफ दो-दो इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट्स बनकर तैयार है. जबकि अन्य पॉइंट्स लगाने की कवायद जारी है. निजी कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट्स विकसित किए जा रहे हैं. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे रेस्ट एरिया में कुल 8 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट्स लगे हैं. जिसमें से चार लेफ्ट हैंड साइड और चार राइट हैंड साइड के रेस्ट एरिया में होंगे. आने वाले समय में यदि इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट्स की और अधिक आवश्यकता पड़ती है तो उस हिसाब से चार्जिंग प्वाइंट्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें-India's First Regional Rapid Rail कॉरिडोर पर NCRTC स्थापित कर रहा 400 टन का स्पेशल स्टील स्पैन

NHAI अधिकारियों के मुताबिक रेस्ट एरिया में सीएनजी पंप भी लग रहा है. उम्मीद है कि जनवरी के अंत तक सीएनजी स्टेशन और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग का कार्य पूर्ण हो जाएगा. बता दें, सीएनजी स्टेशन और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का संचालन होने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी.

यह भी पढ़ें-Restaurant in Airplane: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर असली हवाई जहाज में बना दिया रेस्टोरेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details