दिल्ली

delhi

International Trade Fair: झारखंड पवेलियन में बिरसा मुंडा की खूबसूरत मूर्ति के साथ मिलेगी पारंपरिक संस्कृति की झलक

By

Published : Nov 17, 2022, 9:45 PM IST

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) में झारखंड स्टेट पवेलियन को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. इस बार झारखंड स्टेट पवेलियन में कुल 60 अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें से 10 स्टॉल झारखंड सरकार के अलग-अलग सरकारी विभागों के कार्यों को दर्शाते हुए लगाए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीःअंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) में झारखंड स्टेट पवेलियन को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. पवेलियन में अंदर आने के साथ ही आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की खूबसूरत मूर्ति देखने को मिलती है. यहां आने वाला हर एक पर्यटक/व्यक्ति इस मूर्ति के साथ एक तस्वीर जरूर ले रहा है. झारखंड पवेलियन में इस बार हाथ से बनाए गए खादी सिल्क और कॉटन के कपड़े की काफी वैरायटी देखने को मिल रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है. साथ ही नेचुरल कलर से बनाई गई पाटकर पेंटिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

इस साल राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान के अंदर पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन बड़े और व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. 14 नवंबर से शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले को लेकर इस बार लोगों के अंदर खासा उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही इस बार लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

झारखंड स्टेट पवेलियन में दिखेगी अनूठी संस्कृति

प्रगति मैदान के अंदर अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 14 अलग-अलग देशों ने भागीदारी की है. साथ ही 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी इस बार व्यापार मेले में भाग ले रहे हैं. हॉल नंबर दो में झारखंड स्टेट पवेलियन के बाहर द्वार पर मुख्यमंत्री की तस्वीर नमस्कार करती दिखाई देती है. अंदर प्रवेश करते ही आदिवासियों के भगवान कहे जाने वाले बिरसा मुंडा की बेहद खूबसूरत प्रतिमा देखने को मिलेगी, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है.

बिरसा मुंडा की तस्वीर के सामने सेल्फी लेने की होड़

इसके साथ बाईं तरफ झारखंड सरकार के द्वारा अपने राज्य की पारंपरिक संस्कृति को दर्शाते हुए स्टॉल लगाया गया है. इससे आगे चलने पर झारखंड सरकार के द्वारा अपने अलग-अलग सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं. इस बार झारखंड स्टेट पवेलियन में कुल 60 अलग-अलग स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिसमें से 10 स्टॉल्स झारखंड सरकार के अलग-अलग सरकारी विभागों के कार्यों को दर्शाते हुए लगाए गए हैं.

झारखंड की अनूठी संस्कृति से होगा परिचय

इसमें खूबसूरत सिल्क के कपड़ों के स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिनपर 30% तक का डिस्काउंट भी मिल जाएगा. वहीं आगे चलने पर झारखंड के पारंपरिक परिधान के स्टॉल्स भी देखने को मिल जाएंगे. इस बार झारखंड स्टेट पवेलियन में खादी के हाथ से बनाएं गए कपड़े के बेहद खूबसूरत परिधान देखने को मिलेंगे. इस सब के साथ झारखंड की संस्कृति का पर्यायवाची कहे जाने वाली पाटकर पेंटिंग की बेहद खूबसूरत कलाकृति का स्टॉल भी देखने को मिलेगा. वहीं झारखंड के गांव के अंदर मशहूर कला क्ले आर्ट कास्टोलवी भी देखने को मिलेगा. यहां पर मिट्टी से बनी विभिन्न प्रकार की अलग-अलग चीजें देखने को मिलेंगी, जिससे घर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया जा सकता है. इसकी रेंज ₹100 से शुरू होकर ₹800 तक है.

खादी सिल्क और कॉटन के कपड़े की काफी वैरायटी मौजूद

ये भी पढ़ेंः International Trade Fair 2022: दिल्ली में दिखी ब्लिसफुल बिहार की झलक, पारंपरिक कलाकारी की हो रही तारीफ

झारखंड स्टेट पवेलियन में हिस्सा ले रहे स्टॉल ओनर्स ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का माहौल काफी अच्छा है. लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं और चीजों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हालांकि अभी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले को दो ही दिन हुए हैं. लेकिन जो अभी तक रिस्पॉन्स मिला है, वह काफी अच्छा है. पिछली बार रिस्पांस काफी हल्का था और बिक्री की उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details