दिल्ली

delhi

डीयू का चुनाव पूर्व सर्वेक्षण: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बढ़त, राजस्थान में भाजपा की जीत का अनुमान

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2023, 7:05 PM IST

DU pre-election survey 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का दौर गुरुवार को तेलंगाना में वोटिंग के साथ संपन्न हो गया. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के वैश्विक अध्ययन केंद्र (सीजीएस) ने छात्रों की टीमें भेजकर पांच राज्यों का चुनाव सर्वेक्षण कराया. जानिए कहां, कौन सी पार्टी का सरकार बनने का अनुमान है.

डीयू का चुनाव पूर्व सर्वेक्षण
डीयू का चुनाव पूर्व सर्वेक्षण

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के वैश्विक अध्ययन केंद्र (सीजीएस) द्वारा हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न विधानसभा चुनावों के अध्ययन के लिए एक योजनाबद्ध, वैज्ञानिक तथा सोद्देश्यात्मक सर्वेक्षण किया गया. केंद्र अपनी विशिष्ट पद्धति के आधार पर किए गए सर्वेक्षण अध्ययन द्वारा मिजोरम एवं तेलंगाना में त्रिशंकु विधानसभा, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश में कांग्रेस तथा राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जीत का अनुमान लगाया है. सीजीएस समीक्षा की श्रृंखला में यह केंद्र द्वारा संपन्न ग्यारहवां वृहत चुनावी सर्वेक्षण है.

31 अक्टूबर से 27 नवंबर के दौरान किया गया सर्वे:केंद्र द्वारा चुनावी परिणाम का यह रुझान 31 अक्तूबर से 27 नवंबर 2023 के दौरान मिजोरम की 40 सीटों, छत्तीसगढ़ की 90, मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 199 तथा तेलंगाना की 119 विधानसभाओं के कुल 27,220 मतदाताओं के मत-व्यवहार पर किए गए अध्ययन पर आधारित है. वैश्विक अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित इस चुनाव सर्वेक्षण में मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं तेलंगाना के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के लगभग 2000 विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने भाग लिया. यह व्यापक सर्वेक्षण ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से संपन्न किया गया है.

मिज़ोरम विधानसभा चुनाव 2023 सर्वेक्षण परिणाम:

राजनीतिक दल अनुमानित सीट मत प्रतिशत
भाजपा 2 5.2
कांग्रेस 6 12.6
मिज़ो नेशनल फ्रंट 15 38.2
ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट 16 40.8
निर्दलीय/अन्य 1 3.2
कुल 40 100

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 सर्वेक्षण परिणाम:

राजनीतिक दल अनुमानित सीट मत प्रतिशत
भाजपा 32 37.3
कांग्रेस 55 45.5
निर्दलीय/अन्य 03 17.2

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 सर्वेक्षण परिणाम:

राजनीतिक दल अनुमानित सीट मत प्रतिशत
भाजपा 101 41.6
कांग्रेस 121 43.4
निर्दलीय/अन्य 08 15
कुल 230 100

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 सर्वेक्षण परिणाम:

राजनीतिक दल अनुमानित सीट मत प्रतिशत
भाजपा 102 41.9
कांग्रेस 80 39.7
निर्दलीय/अन्य 17 18.4
कुल 199 100

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 सर्वेक्षण परिणाम:

राजनीतिक दल अनुमानित सीट मत प्रतिशत
भाजपा 10 13.5
कांग्रेस 48 34
भारत राष्ट्र समिति 54 42.5
एआईएमआईएम 06
निर्दलीय/अन्य 01
कुल 119 100

बता दें, डीयू के वैश्विक अध्ययन केंद्र की स्थापना विकासशील राज्य शोध केंद्र (डीसीआरसी) के रूप में 1990 में हुई थी. यह 2004 में दिल्ली विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय से संबद्ध हुआ. 14 सितंबर 2021 में इस केंद्र का नाम परिवर्तित कर वैश्विक अध्ययन केंद्र (सीजीएस) किया गया. इसके माध्यम से आज सामाजिक विज्ञान के विषयों में आलोचनात्मक एवं वस्तुनिष्ठ शोध अध्ययन हेतु सकारात्मक वातावरण एवं कार्य क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है.

मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं तेलंगाना विधानसभा चुनाव सर्वेक्षण 2023 समाज विज्ञान में समालोचनात्मक, सोद्देश्यात्मक और वैज्ञानिक शोध पद्धति पर आधारित चुनाव अध्ययन है. सीजीएस समीक्षा स्वतंत्र भारत के चुनावी इतिहास में एकमात्र चुनावी अध्ययन श्रृंखला है जो प्रतिदर्शों के आकार के संबंध में भारत के किसी भी अन्य चुनावी सर्वेक्षण संस्थान से अधिक व्यापक है. साथ ही यह अपने सर्वेक्षण परिणामों में वैज्ञानिक, व्यवहारिक व विश्वसनीय है.

ये भी पढें:पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, एमपी में कांटे की टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details