दिल्ली

delhi

2026 में फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलकर देश और अपना सपना पूरा करना चाहती हूं: हिना खातून

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 25, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 4:25 PM IST

Interview wih Football player Heena Khatoon: गाजियाबाद के महामाया स्टेडियम में इन दिनों उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा 28 वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया है. जिसमें मणिपुर, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की टीमें खेल रही है. इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी महिला फुटबॉल खिलाड़ी भी खेल रही है. इस दौरान ऐसी ही एक भारतीय महिला फुटबॉल का बड़ा नाम हिना खातून से हमारे संवाददाता शहजाद आबिद खास बातचीत की.

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी हिना खातून
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी हिना खातून

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी हिना खातून

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबादके महामाया स्टेडियम में इन दिनों उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा 28 वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जा रहा है. 24 नवंबर 2023 से शुरू हुई इस महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में मणिपुर, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की महिला फुटबॉल टीमें खेल रही है. इस चैंपियनशिप में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी महिला फुटबॉल खिलाड़ी भी खेल रही हैं. इन स्टार महिला फुटबॉल खिलाड़ियों में एक जाना माना नाम हिना खातून भी है.

यूपी के देवरिया की रहने वाली है हिना :उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली महिला फुटबॉलर हिना खातून ने जिंदगी की कई मुश्किल परिस्थितियों से लड़कर यहां तक का सफर तय किया है. बचपन में ही हिना खातून की फुटबॉल में रुचि बढ़ने लगी थी. हिना ने फुटबॉल खेलना शुरू किया लेकिन हिना को नहीं मालूम था कि वह बहुत कम वक्त में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन जाएगी. हिना बताती है कि 13 साल की उम्र में उन्होंने फुटबॉल खेलने की शुरुआत की थी. शुरुआत के दिनों में स्कूल ग्राउंड में खूब फुटबॉल खेली.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में FIFA Cup की झलक, यूपी और छत्‍तीसगढ़ के बीच कांटे की टक्‍कर के बाद स्‍कोर 3-3 की बराबरी पर रहा

हिना के पिता हैं एक ऑटो चालक :हिना खातून के पिता मुंबई में ऑटो चलाते हैं जबकि मां हाउसवाइफ है. हिना बताती हैं कि परिवार स्कूल और कोच के सपोर्ट से आज वो इस मुकाम पर हैं. हिना का कहना है कि उनके माता-पिता अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करते थें कि फुटबॉल खेलने के जरूरी इक्विपमेंट दिलाए लेकिन कई बार ऐसा होता था कि इक्विपमेंट खरीदने के पैसे नहीं होते थे तो ऐसे में कोच सपोर्ट करते थे. हिना का कहना है कि मेरे कोच जयकुमार राव ने गाजियाबाद में चैंपियनशिप खेलने के लिए जब मेरे पास कुछ इक्विपमेंट्स खरीदने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने इक्विपमेंट दिलवाए.

अंडर 17 भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान रह चुकी हैं हिना :हिना खान अंडर 17 भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं. फरवरी 2023 में जॉर्डन में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप में हिना खान की नेतृत्व में भारतीय टीम ने जॉर्डन के खिलाफ पहला मैच खेल विपक्षी टीम को करारी शिकायत दी थी. हिना जॉर्डन, थाईलैंड, किर्गिस्तान, बांग्लादेश आदि देशों में आयोजित हुई विभिन्न प्रतिज्ञाओं में खेल चुकी हैं.
2026 में वर्ल्ड कप खेलना है हिना का ख्वाब :हिना बताती हैं कि जॉर्डन में आयोजित हो रही अंतरराष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप के दौरान वह ड्रेसिंग रूम में मौजूद थीं. अचानक से मैच कमिश्नर आते हैं. जर्सी चेक होती है और फिर मेरा नाम कैप्टन हिना लेते हैं. मुझे अचानक पता चलता है कि मैं टीम की कैप्टन हूं. वह पल मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल है. जब मैंने अपने मम्मी-पापा को यह बताया तो वे बहुत खुश हुए थे. हिना का ख्वाब 2026 में वर्ल्ड कप खेलना है.
ये भी पढ़ें :
Asian Games में हिमाचल की 5 बेटियों ने गाड़े सफलता के झंडे, कबड्डी में भारत को दिलाया Gold, हिमाचल में जश्न का माहौल

Last Updated : Nov 25, 2023, 4:25 PM IST

TAGGED:

Hina khatoon

ABOUT THE AUTHOR

...view details