दिल्ली

delhi

Tokyo Olympic 2020, Day 2: मिश्रित तीरंदाजी टीम को दक्षिण कोरिया के हाथों मिली हार

By

Published : Jul 24, 2021, 11:43 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 12:13 PM IST

भारत की ओर से दीपिका कुमारी और प्रवीन जाधव इस स्पर्धा के लिए उतरे थे. वहीं दोनों ने मिलकर भारत की स्कोरलाइन 0-0-2-2 रखी तो दूसरी ओर 2-4-4-6 से दश्रिण कोरिया ने जीत हासिल की.

Tokyo olympic 2020, day 2: archery Mixed team event, deepika kumari and pravin jadhav
Tokyo olympic 2020, day 2: archery Mixed team event, deepika kumari and pravin jadhav

टोक्यो: भारतीय तीरंदाजों ने टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई वहीं इस मुकाबले में उनका सामना दक्षिण कोरिया से हुआ जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.

बता दें कि भारत की ओर से दीपिका कुमारी और प्रवीन जाधव इस स्पर्धा के लिए उतरे थे. वहीं दोनों ने मिलकर भारत की स्कोरलाइन 0-0-2-2 रखी तो दूसरी ओर 2-4-4-6 से दश्रिण कोरिया ने जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2020, Day 2: अपूर्वी और इलावनिल 10 मीटर एयर राइफल के मेडल राउंड से बाहर

इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने पहले राउंड के आखिरी सेट में बैक-टू-बैक परफेक्ट 10 हासिल किया जिसका जवाब चीनी ताइपे की टीम के पास नहीं था और भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 5-3 के फर्क से हराया.

इससे पहले दीपिका ने ओलंपिक के पहले दिन महिला व्यक्तिगत रैंकिग राउंड में 9वां स्थान हासिल किया था वहीं दूसरी ओर उनके साथी प्रवीन ने 31वां स्थान हासिल किया.

Last Updated : Jul 24, 2021, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details