दिल्ली

delhi

Tokyo Olympics Day 9: 'कभी खुशी कभी गम' वाला रहा ओलंपिक में भारत का 9वां दिन, स्थिति जान लीजिए

By

Published : Jul 31, 2021, 10:22 PM IST

टोक्यो ओलंपिक में आज यानी 31 जुलाई 2021 को नौवां दिन रहा. नौवें दिन भारत की शुरुआत फिलहाल खराब रही. वहीं तीरंदाज अतानु दास और बॉक्सर अमित पंघल हारकर बाहर हो गए.

medal tally  टोक्यो ओलंपिक 2020  tokyo olympics 2020  tokyo olympics News  medal tally for ninth day  मेडल टैली  पदक तालिका  भारत की पदक तालिका
Tokyo Olympics Day 9

हैदराबाद: Tokyo Olympics अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चला है. खेलों के महाकुंभ में एक हफ्ते का वक्त बचा है. ऐसे में भारत के खिलाड़ियों की दावेदारी भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है. लेकिन अभी भी कुछ खेलों से उम्मीद बंधी हुई है. इनमें सबसे बड़ी उम्मीद मेंस हॉकी से है. इसके अलावा एथलेटिक्स और बॉक्सिंग में भी भारत एक्शन में दिखेगा.

रविवार 1 अगस्त को निगाह महिला बैडमिंटन पर भी होती, लेकिन पीवी सिंधु की हार के बाद अब न तो हिंदुस्तान की निगाह बैडमिंटन कोर्ट की ओर जाएगी और न ही अब इस खेल में मेडल की कोई उम्मीद बाकी रह गई.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics: इतिहास रचने की दहलीज पर कमलप्रीत, 'चक्का फेंक' के फाइनल में बनाई जगह

भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा रानी से भी पदक की उम्मीद टूट गई और क्वार्टर फाइनल में उन्हें चीन की कियान ली ने मात दी. इसके अलावा बैडमिंटन के सेमीफाइनल में भी पीवी सिंधु की हार के बाद गोल्ड या सिल्वर मेडल की उम्मीदें टूट गईं. अब उनका ब्रॉन्ज मेडल के लिए चीन की शटलर हे बिंगजिआओ के साथ मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics: इतिहास की यादों और भविष्य की उम्मीद के बीच होगा हॉकी का भारत-ब्रिटेन क्वार्टर फाइनल

हालांकि, डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर ने कमाल कर दिया. भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया है. साथ ही आयरलैंड की हार के बाद महिला हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है.

देखें पदक तालिका, किस नंबर पर कौन सा देश

डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर ने ग्रुप बी में अपने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का स्कोर किया. कमलप्रीत कौर भारत की ओर से यह रिकॉर्ड स्कोर करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने फाइनल में जगह बनाई, वह अब पदक की भी तगड़ी दावेदार मानी जा रही हैं. उन्होंने दूसरे प्रयास में 63.97 और पहले प्रयास में 60.25 मीटर का स्कोर किया था.

यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले UP के खिलाड़ी होंगे मालामाल

वहीं भारत की सीमा पूनिया का टोक्यो ओलंपिक का सफर खत्म हो गया. वह डिस्कस थ्रो में फाइनल में नहीं पहुंच पाईं. वह क्वालिफिकेशन राउंड में 16वें नंबर पर रहीं. सीमा ने अपने दूसरे प्रयास में 60 मीटर का स्कोर किया था. इसके अलावा भारतीय शूटर्स का टोक्यो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में तेजस्विनि सावंत और अंजलि मौदगिल ने भी निराश किया और फाइनल राउंड में जगह बनाने में असफल रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details