दिल्ली

delhi

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप : पुरुष टीम चीन से हारी, भारतीय अभियान खत्म

By

Published : Oct 6, 2022, 6:29 PM IST

भारतीय पुरुष टीम विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में चीन से हारकर बाहर हो गई है. चैम्पियनशिप (World Table Tennis Championship) में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया.

World Table Tennis Championship  indian mens team loses to china  Indian campaign ends in championship  विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप  भारतीय पुरुष टीम चीन से हारी  चैंपियनशिप में समाप्त हुआ भारतीय अभियान
World Table Tennis Championship

चेंगडू:पुरुष टीम के गुरूवार को प्री क्वार्टरफाइनल में चीन से हारने से विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप (World Table Tennis Championship) में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया. चीन ने भारतीय टीम पर 3-0 की आसान जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. मानुष शाह को मानव ठक्कर की जगह उतारा गया और चीन ने तीसरे एकल में मानुष के सामने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी वांग चुक्विन को उतारा.

हरमीत देसाई ने फैन झेनडोंग के खिलाफ शुरूआत की लेकिन उन्हें दुनिया के नंबर एक चीनी खिलाड़ी ने महज 15 मिनट में हरा दिया. चीनी खिलाड़ी ने 11-2, 11-9, 11-5 से जीत हासिल की. कई बार के ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप के पदकधारी मा लोंग ने जी साथियान को 14-12, 11-5, 11-0 से हराया. वांग चुक्विन ने मानुष को तीसरे एकल में 11-4, 11-5, 11-6 से पराजित किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details