दिल्ली

delhi

दर्शकों को अनुमति न मिलने पर टोक्यो ओलंपिक 2020 ने माफी मांगी

By

Published : Jul 9, 2021, 6:28 PM IST

टोक्यो और उसके तीन पड़ोसी प्रांतों सैतामा, चिबा और कानागावा में खेलों के दौरान किसी भी दर्शक को अनुमति नहीं देने के लिए माफी मांगी है.

टोक्यो ओलंपिक 2020  टोक्यो ने माफी मांगी  Sports news in hindi  tokyo 2020 apologises  permission from viewers  Tokyo Olympics  प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा  कोरोना आपातकाल  corona emergency  Prime Minister Yoshihide Suga
टोक्यो ओलंपिक 2020 ने माफी मांगी

टोक्यो:टोक्यो 2020 ओलंपिक के लिए टिकट जारी करने वाली समिति के वरिष्ठ निदेशक हिडेनोरी सुजुकी ने शुक्रवार को टोक्यो और उसके तीन पड़ोसी प्रांतों सैतामा, चिबा और कानागावा में खेलों के दौरान किसी भी दर्शक को अनुमति नहीं देने के लिए माफी मांगी है.

सुजुकी ने कहा कि समिति दर्शकों को स्टेडियम आने का मौका देने लिए अथक प्रयास जारी रखेगी.

यह भी पढ़ें:आसान नहीं होगा ओलंपिक, एक-एक अंक बेहद अहम: पीवी सिंधु

उन्होंने कहा, शिजुओका, इबाराकी, फुकुशिमा और मियागी प्रान्तों में होने वाले खेल आयोजनों को दर्शक देख सकते हैं.

यहां प्रशंसकों की अधिकतम संख्या 10,000 या स्टेडियम बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत तक सीमित होगी.

उन्होंने कहा कि समिति लॉटरी द्वारा टिकटों को जारी करेगी, जिसके नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:ओलंपिक काउंटडाउन: टोक्यो में सटीक निशाना लगाने के लिए तैयार भारतीय निशानेबाज

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने गुरुवार को कोरोना आपातकाल की घोषणा की थी, जो सोमवार से प्रभावी होगा और 22 अगस्त को खत्म होगा.

टोक्यो में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए लागू किए गए आपातकाल के कारण यहां के स्टेडियमों में दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details