दिल्ली

delhi

मनु भाकर और अंगद बाजवा का खेल मनोचिकित्सक की सेवाएं लेने की पेशकश मंजूर

By

Published : Jan 20, 2021, 10:01 PM IST

खेल मंत्रालय ने मनु भाकर और अंगद वीर सिंह बाजवा की ओर से किए गए खेल मनोचिकित्सा की मांग को सरकार के लक्ष्य ओलिंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) के तहत पिछले सप्ताह हुए मिशन ओलिंपिक सेल की बैठक में मंजूरी दी है.

मनु भाकर और अंगद बाजवा
मनु भाकर और अंगद बाजवा

नई दिल्ली:खेल मंत्रालय ने मनु भाकर और अंगद वीर सिंह बाजवा का टोक्यो ओलिंपिक खेलों से पहले बेहतर तैयारियों के लिए सिंगापुर स्थित खेल मनोचिकित्सक संजना किरण की सेवाएं लेने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. टोक्यो ओलिंपिक इस साल जुलाई-अगस्त में होंगे.

इस प्रस्ताव को सरकार के लक्ष्य ओलिंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) के तहत पिछले सप्ताह मिशन ओलिंपिक सेल की बैठक में मंजूरी दी गई. संजना किरण खेल मनोचिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं तथा शीर्ष खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों में मदद करती रही हैं.

IPL टीमों द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी सूची

इन दोनों निशानेबाजों के लिए किरण की सेवाएं लेने के लिए लगभग 29 लाख रुपये का खर्चा आएगा. इससे पहले टॉप्स के तहत अंगद के लिए 68.39 लाख रुपये और मनु के लिए 21.49 लाख रुपये मंजूर किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details