दिल्ली

delhi

Asia Cup 2022 : केरल करेगा ट्रैक एशिया कप 2022 की मेजबानी, 25 देश लेंगे भाग

By

Published : Nov 2, 2022, 2:35 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 3:02 PM IST

ट्रैक एशिया कप 2022 (Track Asia Cup 2022) की मेजबानी इस बार केरल करेगा. टूर्नामेंट में विश्व के 25 से अधिक देश भाग लेंगे. ये 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए एशियाई देशों का चयन टूर्नामेंट भी है.

Track Asia Cup 2022
ट्रैक एशिया कप 2022

तिरुवनंतपुरम: केरल साइकिलिंग के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक ट्रैक एशिया कप 2022 (Track Asia Cup 2022) की मेजबानी करेगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन एलएनसीपीई आउटडोर वेलोड्रोम (LNCPE Outdoor Velodrome) में 25 से 28 नवंबर तक होगा. आयोजन के लेकर खेल विभाग पूरी तरह तैयार है. इस प्रतियोगिता में एशिया के 25 से अधिक देशों के लगभग 200 प्रतिस्पर्धी हिस्सा लेंगे. पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली से बाहर किया जा रहा है.

ट्रैक एशिया कप साइकिलिंग 2022 को एशियाई साइकिलिंग परिसंघ और भारतीय साइकिलिंग महासंघ (Cycling Federation of India) ने मान्यता हासिल है. इस टूर्नामेंट का आयोजन एलएनसीपीई के 333.333 मीटर के कंक्रीट वेलोड्रोम में किया जाएगा. केरल साइकिलिंग संघ ने कहा, 'भीषण गर्मी के कारण मुकाबलों का आयोजन दूधिया रोशनी में कराने का प्रयास किया जा रहा है.' ट्रैक एशिया कप 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए एशियाई देशों का चयन टूर्नामेंट भी है.

इसे भी पढ़ें- Para Badminton World Championship : पदार्पण मुकाबले में नित्या और मनीषा की आसान जीत

चीन, जापान, कोरिया, कजाखस्तान जैसे देशों के खिलाड़ी टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण होंगे. इन देशों के अलावा भारत को इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से भी कड़ी चुनौती मिलेगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Nov 2, 2022, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details