दिल्ली

delhi

IOA मतदाता सूची में सीएम, मंत्री, सांसद, अभिनेता शामिल, सिंधू, साक्षी सहित 39 महिलाएं भी

By

Published : Nov 21, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 10:59 PM IST

IOA ने 10 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता सूची जारी की है जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित मंत्री, सांसद सहित 39 महिलाएं शामिल हैं.

39 women and 38 men in the 77 members of the voting list
IOA announce electoral college

नयी दिल्लीः ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू (PV Sindhu), गगन नारंग (Gagan Narang) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) समेत कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के 10 दिसंबर को होने वाले चुनाव में शामिल होंगे. मतदान सूची के 77 सदस्यों में से 39 महिलाएं और 38 पुरुष हैं. ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) और एम एम सोमाया भी मतदान करेंगे. योगेश्वर और सोमया को नये एथलीट आयोग ने शनिवार को उत्कृष्ट योग्यता वाले खिलाड़ी (एसओएम) के आठ खिलाड़ियों के रूप में चुना, जबकि साक्षी को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) द्वारा नामित किया गया था.

इस चुनाव के लिए 15 से अधिक एनएसएफ ने दो मतदाताओं में से एक के रूप में अपने अध्यक्षों को भेजा है. इसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (बैडमिंटन), केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (तीरंदाजी), अजय सिंह (मुक्केबाजी), सांसद बृजभूषण शरण (कुश्ती), सहदेव यादव (भारोत्तोलन), भूपेंद्र सिंह बाजवा (वुशु), अनिल जैन (टेनिस), राजलक्ष्मी सिंह देव (रोइंग), वागीश पाठक (नेटबॉल), प्रशांत कुशवाहा (कयाकिंग और कैनोइंग), सुधीर मित्तल (जिम्नास्टिक), परमिंदर सिंह ढींढसा (साइकिलिंग), रवि बेंगानी (बॉलिंग) और के गोविंदराज (बास्केटबॉल) के नाम शामिल है.

सिंधु और नारंग को एथलीट आयोग ने नामित किया था. मतदान अधिकारी उमेश सिन्हा ने सोमवार को 77 सदस्यीय निर्वाचक मंडल की सूची जारी की जिसमें 33 राष्ट्रीय खेल संघों के 66 सदस्य शामिल हैं. इन सभी ने एक पुरुष और एक महिला को नामित किया है. इसके अलावा एसओएम (SOM) के आठ (चार पुरुष और चार महिला), एथलीट आयोग से दो (एक पुरुष और एक महिला) को नामित किया गया. इसमें भारत से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य नीता अंबानी भी शामिल है.

पिछले कुछ समय से विवादों में रहे आईओए (IOA) के लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि की तरह है क्योंकि पुरूष से अधिक महिला सदस्य मतदान करेंगी. यह चुनाव उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त पूर्व न्यायाधीश एल नागेश्वर राव द्वारा तैयार किए गए नए संविधान के तहत होने वाले हैं. आईओसी से मंजूरी मिलने के बाद आईओए ने 10 नवंबर को नये संविधान को अपनाया. इस निर्वाचक मंडल में लगभग 25 प्रतिशत सदस्य वर्तमान या पूर्व खिलाड़ी हैं.

नये संविधान के तहत आईओए की महासभा में पुरुष और महिला मतदान अधिकार सदस्यों की समान संख्या होगी. एथलीट आयोग के दो सदस्यों और आठ एसओएम के अलावा, कुछ अन्य एनएसएफ ने भी निर्वाचक मंडल में पूर्व खिलाड़ियों को नामित किया है. भारतीय ल्यूज महासंघ का प्रतिनिधित्व छह बार के शीतकालीन ओलंपियन शिवा केशवन और एक एथलीट जाह्नवी रावत द्वारा किया जायेगा. इसी तरह अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अपने अध्यक्ष एवं पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे और पूर्व महिला राष्ट्रीय टीम खिलाड़ी थोंगम तबाबी देवी को निर्वाचक मंडल में सदस्य के रूप में भेजा है.

पूर्व रग्बी खिलाड़ी और अभिनेता राहुल बोस (Rahul Boss) खेल के राष्ट्रीय महासंघ के दो नामांकित लोगों में से एक हैं, जबकि ओलंपियक फर्राटा धावक और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला अपने संगठन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. निवर्तमान महासचिव राजीव मेहता भारतीय तलवारबाजी संघ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. एसओएम के अन्य छह सदस्यों में पीटी उषा (एथलेटिक्स), सुमा शिरूर (निशानेबाजी), रोहित राजपाल (टेनिस), अपर्णा पोपट (बैडमिंटन), अखिल कुमार (मुक्केबाजी) और डोला बनर्जी (तीरंदाजी) हैं.

नये संविधान के तहत, निर्वाचक मंडल एनएसएफ के केवल उन सदस्यों से बना है जिनके खेल ओलंपिक या एशियाई खेलों या राष्ट्रमंडल खेलों के कार्यक्रम में शामिल हैं. इससे खो-खो, बिलियर्ड्स और स्नूकर जैसे राष्ट्रीय महासंघों को बाहर रखा गया है ये खेल इन तीन बहु-खेल आयोजनों का हिस्सा नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी : नारायण जगदीशन ने लिस्ट ए में बनाया विश्व रिकॉर्ड, रोहित को भी छोड़ा पीछे

आईओए के चुनाव एक अध्यक्ष, एक सीनियर उपाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष (एक पुरुष और एक महिला), एक कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव (एक पुरुष और एक महिला), छह अन्य कार्यकारी परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए होंगे. कार्यकारी सदस्य में से दो (एक पुरुष और एक महिला) निर्वाचित एसओएम से होंगे. कार्यकारी परिषद के दो सदस्य (एक पुरुष और एक महिला) एथलीट आयोग के प्रतिनिधि होंगे. नये संविधान के तहत राज्य ओलंपिक निकायों से उनके मतदान अधिकार वापस ले लिये गये है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Nov 21, 2022, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details