ETV Bharat / sports

विजय हजारे ट्रॉफी : नारायण जगदीशन ने लिस्ट ए में बनाया विश्व रिकॉर्ड, रोहित को भी छोड़ा पीछे

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 5:39 PM IST

तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने लिस्ट ए क्रिकेट में ऐतिहासिक पारी खेली है. जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन ठोंक दिए हैं.

Vijay Hazare Trophy Narayan Jagadeesan  Vijay Hazare Trophy  Narayan Jagadeesan  List A  Jagadeesan sets world record in List A  विजय हजारे ट्रॉफी नारायण जगदीशन  विजय हजारे ट्रॉफी  जगदीशन ने लिस्ट ए में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड  नारायण जगदीशन
Narayan Jagadeesan

बेंगलुरू : तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy ) एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 141 गेंद में 277 रन की पारी खेलकर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाया.

छब्बीस साल के जगदीशन ने एलिस्टेयर ब्राउन (2002 में) के 268 रन के सर्वाधिक लिस्ट ए स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा. जगदीशन ने इस पारी के दौरान भारत की ओर से सर्वाधिक लिस्ट ए स्कोर के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को भी तोड़ा जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 264 रन बनाए थे.

जगदीशन ने सिर्फ 114 गेंद में 200 रन के आंकड़े को छुआ और इस दौरान लिस्ट ए इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इसके साथ ही लगातार पांचवां लिस्ट ए शतक भी जड़ा जो नया रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें : चिकित्सा कारणों से भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में नहीं खेल पाएंगे केन विलियमसन

जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के पृथ्वी साव (पुडुचेरी के खिलाफ 227 रन) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा. तमिलनाडु का यह विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की शीर्ष एकदिवसीय प्रतियोगिता में दोहरा शतक जड़ने वाला छठा बल्लेबाज बना.

जगदीशन ने बी साई सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 416 रन जोड़े जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. सुदर्शन ने 102 गेंद में 19 चौकों और दो छक्कों की मदद से 154 रन बनाए.

जगदीशन ने शनिवार को लगातार चौथे शतक के साथ लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में कुमार संगकारा, अल्वीरो पीटरसन और देवदत्त पड्डिकल की बराबरी की थी. जगदीशन ने मौजूदा विजय हजारे टूर्नामेंट में सोमवार को अरूणाचल के खिलाफ 277 रन की पारी से पहले हरियाणा, छत्तीसगढ़, आंध्र और गोवा के खिलाफ भी शतक जड़े. अगले महीने होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से पहले जगदीशन को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ बरकरार नहीं रखा है.

विजय हजार ट्रॉफी में इस सीजन जगदीशन का प्रदर्शन
पहला मैचः बिहार के खिलाफ छह गेंद में पांच रन बनाए.
दूसरा मैचः आंध्र प्रदेश के खिलाफ 112 गेंद में नाबाद 114 रन बनाए. 12 चौके और दो छक्के लगाए.
तीसरा मैचः छत्तीसगढ़ के खिलाफ 113 गेंद में 107 रन बनाए. 10 चौके और दो छक्के जड़े.
चौथा मैचः गोवा के खिलाफ 140 गेंद में 168 रन बनाए. 15 चौके और छह छक्के लगाए.
पांचवां मैचः हरियाणा के खिलाफ 123 गेंद में 128 रन बनाए. छह चौके और छह छक्के लगाए.
छठा मैचः अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंद में 277 रन जड़ दिए. 25 चौके और 15 छक्के लगाए.

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर
नारायण जगदीशन - 277 (141)
एलिस्टेयर ब्राउन - 268 (160)
रोहित शर्मा - 264 (173)
डार्सी शॉर्ट - 257 (140)
शिखर धवन - 248 (150)

पिछली पांच पारियों में 5 सेंचुरी
विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में जगदीशन के बल्ले से खूब रन बन रहे हैं. वे पिछली 5 पारियों में लगातार 5 शतक जमा चुके हैं. इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.