दिल्ली

delhi

लक्ष्य सेन का क्वॉर्टर फाइनल में सफर थमा, चीनी ताइपे के खिलाड़ी से दूसरी बार हारे

By

Published : Jun 10, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 5:11 PM IST

लक्ष्य सेन क्वॉर्टर फाइनल में हारकर इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें अपने से ऊंची वरीयता वाले चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन से हार झेलनी पड़ी. यह बीते एक महीने के अंदर चोऊ के खिलाफ लक्ष्य की दूसरी हार है.

Badminton News In Hindi  Indonesia Masters Super 500 Tournament  lakshya sen  lost his match  Chou  fighting match  badminton match  इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट  भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी  लक्ष्य सेन  चोउ तिएन चेन
Lakshya sen

जकार्ता:भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन शुक्रवार को इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन से हारकर बाहर हो गए. विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन ने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की, लेकिन चीनी ताइपे के तीसरी वरीयता प्राप्त चोउ ने निर्णायक गेम में बेहतर खेल दिखाया और एक घंटे से अधिक समय तक चले मैच में 21-16, 12-21, 21-14 से जीत दर्ज की.

बता दें कि सेन की एक महीने से भी कम समय में चोउ के हाथों लगातार दूसरी हार है. थॉमस कप के ग्रुप चरण के दौरान सेन उनसे 19-21, 21-13, 17-21 से हार गए थे. विश्व में चौथे नंबर के खिलाड़ी चोउ ने निर्णायक गेम में लगातार तीन अंक बनाकर ब्रेक तक छह अंक की बढ़त हासिल की और फिर इसे बरकरार रखा.

सेन ने दो मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन यह 20 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी 32 वर्षीय चोउ को जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाया. इससे पहले गुरुवार (नौ जून) को जकार्ता में लक्ष्य सेन ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क के रासमस गेम्के को सीधे गेम में हराया था.

यह भी पढ़ें:सालेह और केर वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए

Last Updated : Jun 10, 2022, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details