दिल्ली

delhi

France vs Argentina : फ्रांस से विश्व कप में कभी नहीं जीता अर्जेंटीना

By

Published : Jan 20, 2023, 11:35 AM IST

Updated : Jan 21, 2023, 11:59 AM IST

हॉकी विश्व कप में आज दूसरा मुकाबला पूल ए की टीम फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच तीन बजे राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेला जाएगा. फ्रांस पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 0-8 से हारा था, जबकि दूसरे मुकाबले में उसने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया था.

हॉकी विश्व कप में आज के मुकाबले
हॉकी विश्व कप

राउरकेला : हॉकी विश्व कप में आज पूल ए और पूल बी की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला ऑस्ट्रलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एक बजे होगा. उसके बाद दूसरा मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच तीन बजे, तीसरा मैच बेल्जियम और जापान के बीच पांच बजे शुरू होगा. दिन का आखिरी मैच साउथ कोरिया और जर्मनी के बीच शाम सात बजे खेला जाएगा. सभी मुकाबले राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

फ्रांस बनाम अर्जेंटीना हेड टू हेड
फ्रांस और अर्जेंटीना (France vs Argentina) के बीच अभी तक कुल नौ मुकाबले हुए हैं. इन मुकाबलों में फ्रांस का पलड़ा भारी रहा है. फ्रांस ने पांच मैच जीते हैं, जबकि अर्जेंटीना ने चार में जीत दर्ज की है. विश्व कप में दोनों दो बार (1971, 1990) में आमने-सामने हुई हैं. दोनों ही मुकाबलों में फ्रांस ने अर्जेंटीना को हराया है. विश्व कप में ये इनकी तीसरी भिड़ंत होगी. अर्जेंटीना विश्व कप में फ्रांस को हराकर राउरकेला (Rourkela) के बिरसा मुंडा स्टेडियम (Birsa Munda Stadium) में नया इतिहास बनाना चाहेगा.

इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup Today Fixtures : जानिए किस के बीच होंगे मुकाबले

पूल ए में दूसरे स्थान पर है अर्जेंटीना
अर्जेंटीना (Argentina) की टीम अपने पूल में चार प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है. उसने दो मैच में से एक में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. वहीं फ्रांस (France) की टीम दो में से एक मैच जीती है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अंकतालिका में फ्रांस की टीम तीन प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है. पूल ए में साउथ अफ्रीका जीरो प्वाइंट के साथ अंतिम स्थान पर है. साउथ अफ्रीका को अपने खेले गए दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

Last Updated : Jan 21, 2023, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details