दिल्ली

delhi

निहाल, अर्जुन, अन्न और वैशाली ने टाटा स्टील शतरंज भारत चैंपियनशिप जीती

By

Published : Dec 5, 2022, 7:15 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 11:58 AM IST

निहाल सरीन, अर्जुन एरिगैसी, अन्ना उशनिना और वैशाली राम बाबू ने टाटा स्टील शतरंज भारत चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है.

निहाल सरीन, अर्जुन एरिगैसी, अन्ना उशनिना और वैशाली ने टाटा स्टील शतरंज भारत का खिताब जीता
टाटा स्टील शतरंज भारत

कोलकाताः अर्जुन एरिगैसी (Arjun Erigaisi) और वैशाली रमेश बाबू (Vaishali Ramesh Babu) ने टाटा स्टील शतरंज भारत चैंपियनशिप (Tata Steel Chess India) जीत ली है. अर्जुन एरिगैसी ने हिकारू नाकामुरा को पछाड़कर ब्लिट्ज खिताब जीता है. एरिगैसी के नाम 12.5 अंक रहे जो अमेरिका के नाकामुरा से एक अंक अधिक था. नाकामुरा के खिलाफ एरिगैसी पिछड़ रहे थे, लेकिन अमेरिका के खिलाड़ी ने 30वें चाल में गलती की जहां से भारतीय खिलाड़ी ने मैच में दबदबा बनना शुरू किया और जीत दर्ज की. निहाल सरीन ने ओपन ब्लिट्ज और अन्न उशनिना ने महिला रैपिड का खिताब जीता है.

एरिगैसी 15 साल में बने थे ग्रैंड मास्टर

19 साल के एरिगैसी ने साल 2015 में कोरिया में आयोजित यूथ चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. 2018 में वो तेलंगाना के पहले ग्रैंड मास्टर बने थे. साल 2021 में उन्होंने गोल्ड मनी एशियन रैपिड और चैंपियन चैस टूर के लिए भी क्वालीफाई किया था. वो अक्टूबर 2021 में बुल्गारिया में आयोजित जूनियर U21 राउंड टेबल ओपन शतरंज चैंपियनशिप (क्लासिकल) में एलेक्सि सरना के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- Asian Rowing Championship : भारत ने 3 गोल्ड सहित 7 मेडल जीते

एरिगैसी ने अपने साथी खिलाड़ी निहाल सरीन के साथ अपना अंतिम गेम ड्रॉ किया और एक अंक के अंतर से शीर्ष पर रहे. आखिरी दिन दमदार प्रदर्शन करते हुए आर वैशाली रमेश बाबू ब्लिट्ज महिला चैंपियन बनकर उभरीं. उनका अभियान 13.5 अंकों के साथ समाप्त हुआ. वह मारिया मुजीचुक (12 अंक) के साथ दूसरे और हरिका द्रोणावल्ली तीसरे (11 अंक) से तीसरे स्थान पर रहीं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 5, 2022, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details