ETV Bharat / sports

Asian Rowing Championship : भारत ने 3 गोल्ड सहित 7 मेडल जीते

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 8:57 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 9:41 AM IST

एशियन रोइंग चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल जीते हैं, जिसमें तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

india win 7 medal
Asian Rowing Championship

पटायाः एशियन रोइंग चैंपियनशिप (Asian Rowing Championship) में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल जीते हैं, जिसमें तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है. थाइलैंड के बान चांग (Ban Chang) में आयोजित चैंपियनशिप में ओलंपियन अरविंद सिंह (Arvind Singh) और अर्जुन लाल जाट (Arjun lal Jat) ने लाइट वेट मेंस डबल स्कल्स (LM2X) में गोल्ड जीता है. वहीं, अंडर 19 में लक्ष्य और गोरव ने जूनियर मेंस डबल स्कल्स और प्रभाकर ने जूनियर मेंस सिंग्लस स्कल्स में गोल्ड जीता है.

  • 🇮🇳 Win 7️⃣ medals in Asian Rowing Championship 🚣 at Ban Chang 🇹🇭

    🇮🇳 Elite rowers won 1🥇2🥈1🥉
    👇

    🥇: Olympian Arvind Singh, Arjun Lal Jat in LM2X

    🥈: Jasveer, Iqbal, Akshat, Charanjeet in LM4

    🥈: Sukhmeet Singh, Jakar Khan in M2X

    🥉: Bhim, Jaswinder, Punit, Ashish in M4
    👇 pic.twitter.com/uNi2eOlzvh

    — SAI Media (@Media_SAI) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जसबीर, इकबाल, अक्षत चरनजीत ने लाइट वेट मेंस फॉर, सुखमीत सिंख व जाकर खान ने मेंस डबस स्कल्स में सिल्वर मेडल जीता. इनके अलावा अंडर 19 में अद्वैद और आदिनाथ ने जूनियर मेंस डबल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं, भीम, जसविंदर, पुनित और आशिष ने मेंस फॉर में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. चैंपियनशिप 29 नवंबर से चार दिसंबर तक आयोजित हुई थी, जिसमें 16 पुरुष और नौ महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया था. सभी 16 पुरुष खिलाड़ी सेना से हैं. भारतीय टीम के साथ पांच कोच भी थाईलैंड गए थे.

Last Updated : Dec 5, 2022, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.