लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में चेल्सी को टॉटनहम हॉटस्पर के साथ ड्रॉ खेलना पड़ा. लंदन में अपने होम ग्राउंड में खेल रही चेल्सी को टॉटनहम ने 2-2 से रोकने में कामयाबी पाई. फुटबॉल में फुलटाइम की सीटी बजने के बाद यह परंपरा रही है कि मुकबला खेलने उतरी दोनों टीमों के मैनेजर हाथ मिलाते हैं. ऐसे में ट्यूशेल और कोंटे को भी यह रस्म निभानी थी. चेल्सी के मैनेजर ट्यूशेल ने टॉटनहम के मैनेजर एंटोनियो कोंटे से हाथ मिलाने के बजाय उनका हाथ पकड़ लिया. जिसके चलते मार-पीट की नौबत आ गई. दोनों में जमकर जुबानी जंग चलने लगी. दोनों कोच को शांत कराने के लिए खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. किसी तरह दोनों को अलग कराया गया.
चेल्सी टीम के मैनेजर थॉमस ट्यूशेल ने टॉटनहम हॉटस्पर के खिलाफ मैच में खराब रेफरी संचालन की निंदा की. उन्होंने आगे कहा कि उनके पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं है, क्योंकि दोनों गोलों को रेफरी द्वारा कैसे अनुमति दी गई थी. हैरी केन ने 96वें मिनट में टॉटनहम के खिलाफ चेल्सी के लिए 2-2 से बराबरी करने वाला गोल किया. चेल्सी ने बेहतरीन फुटबॉल खेली और 19वें मिनट में कालिदौ कौलीबली ने गोल किया. मैच में पिएरे एमिले होजबर्ग ने टॉटनहम को बराबरी पर ला दिया. लेकिन रीस जेम्स ने 77वें मिनट में चेल्सी को आगे कर दिया. इसके बाद केन ने एक कॉर्नर पर फ्लिक से गोल कर स्कोर बराबर कर दिया.