टोरंटो: रोमानिया की स्टार टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने नेशनल बैंक ओपन (कनाडा ओपन) का खिताब जीत लिया है. दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता हालेप ने फाइनल में ब्राजील की बिट्रिज हदाद माइया को तीन सेट में 6-3, 2-6, 6-3 से हराकर तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है. इस जीत के साथ ही हालेप ने शीर्ष 10 रैंकिंग में अपनी जगह बना ली है. दो घंटे 16 मिनट तक चले मैच में पहले सेट के शुरुआती 20 मिनटों में बिट्रिज ने पूर्व विश्व नंबर 1 हालेप पर 3-0 की बढ़त ले ली थी लेकिन हालेप ने बेहतरीन वापसी की और लगातार 6 गेम जीत सेट अपने नाम किया.
-
Your National Bank Open presented by Rogers CHAMPION: @Simona_Halep 💪🤩🏆#NBO22 @nationalbank pic.twitter.com/ykKSmQvRxW
— National Bank Open (@NBOtoronto) August 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Your National Bank Open presented by Rogers CHAMPION: @Simona_Halep 💪🤩🏆#NBO22 @nationalbank pic.twitter.com/ykKSmQvRxW
— National Bank Open (@NBOtoronto) August 14, 2022Your National Bank Open presented by Rogers CHAMPION: @Simona_Halep 💪🤩🏆#NBO22 @nationalbank pic.twitter.com/ykKSmQvRxW
— National Bank Open (@NBOtoronto) August 14, 2022
दूसरे सेट में बिट्रिज ने 4-0 से बढ़त ले ली और इसे 6-2 से जीतने में कामयाब रहीं. लेकिन तीसरे सेट में हालेप शुरुआत से भारी पड़ीं और सेट के साथ मैच जीत लिया. ओपन ऐरा में इस खिताब को तीसरी बार जीतने वाली सिमोना हालेप पांचवीं खिलाड़ी हैं. उनसे पहले क्रिस एवर्ट, मार्टिना नवरातिलोवा और सेरेना विलियम्स ये कारनामा कर चुकी हैं. हालेप के करियर का ये कुल 24वां खिताब है. हालेप ने ये खिताब साल 2016 और 2018 में भी जीता है. वहीं ब्राजील की बीटरिज का ये पहला डब्ल्यूटीए 1000 फाइनल था.
यह भी पढ़ें: PM मोदी बोले, खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता आई तो मैदानों में लहरा रहा तिरंगा