दिल्ली

delhi

निकहत जरीन ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, मेडल पक्का

By

Published : May 18, 2022, 6:48 PM IST

निकहत जरीन ने महिला विश्व बॉक्सिंग के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. वो ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं. फाइनल में पहुंचने के साथ ही उन्होंने भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है.

Boxer Nikhat Zareen  world championship final  मुक्केबाज निकहत जरीन  विश्व चैम्पियनशिप फाइनल  World Champion MC Mary Kom  विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम  मुक्कबाजी चैम्पियनशिप  खेल समाचार  Boxing Championship  Sports News
Boxer Nikhat Zareen

नई दिल्ली:भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने बुधवार को इस्तांबुल में ब्राजील की कैरोलिन डि एलमेडा पर दबदबे भरी जीत से विश्व मुक्कबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई. पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन जरीन मुकाबले के दौरान संयमित बनी रहीं और अपनी प्रतद्वंद्वी पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा, जिससे वह 52 किग्रा वर्ग के मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं.

छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा सी ऐसी भारतीय महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने विश्व खिताब अपने नाम किए हैं. अब हैदराबाद की मुक्केबाज जरीन के पास भी इस सूची में शामिल होने का मौका है. भारत का इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 में रहा है, जब देश ने चार स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित आठ पदक जीते थे.

पिछले चरण में चार भारतीय मुक्केबाज पदक के साथ लौंटी थीं, जिसमें मंजू रानी ने रजत पदक जीता था. जबकि मैरीकॉम ने कांस्य पदक के रूप में आठवां विश्व पदक अपने नाम किया था. अब मनीषा मौन (57 किग्रा) और परवीन हुड्डा (63 किग्रा) अपने वर्ग के सेमीफाइनल के लिए रिंग में उतरेंगी.

यह भी पढ़ें:थाईलैंड ओपन के अगले राउंड में पहुंचे सिंधु और श्रीकांत, साइना हुईं बाहर

वहीं, पुरुषों के 63 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के प्रवीण भी कांस्य पदक पक्का कर चुके हैं. प्रवीण को सेमीफाइनल मैच में आयरलैंड के एमी सारा के खिलाफ खेलना है. तुर्की के इस्तांबुल में इस बार 12वीं आईबीए महिला विश्न मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. इसमें 73 देशों के कुल 310 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं. भारत, कजाकिस्तान, तुर्की और यूक्रेन से सर्वाधिक 12-12 मुक्केबाज यहां पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details