दिल्ली

delhi

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी सेमीफाइनल में भारत की हार, ब्रॉन्ज के लिए PAK से होगी जंग

By

Published : Dec 21, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 10:38 PM IST

Hockey India  Hockey News  Indian Hockey Team  Sports news  Asian Champions Trophy  Indian men hockey team  भारतीय हॉकी टीम  एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021

गत चैंपियन भारत की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 के सेमीफाइनल में करारी हार हुई है. जापान ने सेमीफाइनल में भारत को 5-3 से मात दी है. इसी के साथ टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई. भारत का मुकाबला अब पाकिस्तान के साथ होगा, बुधवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए दोनों प्रतिद्वंदी आमने-सामने होंगे.

ढाका:गत चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में मंगलवार को जापान के खिलाफ 3-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

बता दें, मैच शुरू होने से पहले भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, जिसने अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में इसी टीम को 6-0 से शिकस्त दी थी. भारत का जापान के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड भी अच्छा है. लेकिन विरोधी टीम ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन टीम को चौंका दिया.

मंगलवार को जापान की टीम बिल्कुल बदली हुई नजर आई और उसने शुरुआत से ही मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम की रक्षा पंक्ति को भेदना शुरू कर दिया. जापान को शोता यमादा ने पहले ही मिनट में पेनल्टी पर गोल दागकर बढ़त दिलाई, जबकि रेइकी फुजिशिमा (दूसरे मिनट), योशिकी किरिशिता (14वें मिनट), कोसेई कवाबे (35वें मिनट) और रयोमा ओका (41वें मिनट) ने भी गोल दागे.

यह भी पढ़ें:यहां चुकने के बाद खुद से कहा था कि दुनिया खत्म नहीं हुई है : श्रीकांत

भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह (17वें मिनट), उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह (43वें मिनट) और हार्दिक सिंह (58वें मिनट) ने गोल किए. भारत और जापान की टीम इससे पहले 18 बार आमने सामने थी, जिसमें से भारत ने 16 मैचों में जीत दर्ज की. जबकि उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला ड्रॉ रहा.

यह भी पढ़ें:महिला IPL के समर्थन में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, जानिए कप्तान सोफी की राय

जापान खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा, जबकि बुधवार को कांस्य पदक के प्ले आफ में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. दक्षिण कोरिया ने एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 6-5 से हराया. भारत राउंड रोबिन चरण में अजेय रहता हुआ शीर्ष पर रहा था.

Last Updated :Dec 21, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details