महिला IPL के समर्थन में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, जानिए कप्तान सोफी की राय

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 6:13 PM IST

Captain Sophie Devine Statement  सोफी डिवाइन  महिला आईपीएल  क्रिकेट की खबर  captain Sophie Devine  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम  हरमनप्रीत कौर  Harmanpreet Kaur  स्मृति मंधाना  Smriti Mandhana  Sports news  खेल समाचार

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा, फ्रेंचाइजी क्रिकेट ने महिला क्रिकेट के प्रोफाइल को ऊंचा किया है. साथ ही एक पूर्ण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इसके विकास के लिए अगला कदम है.

हैदराबाद: महिला आईपीएल की डिमांड बीते कई साल से लगातार चलती रही है. ऐसे में न्यूजीलैंड महिला टीम की कुछ खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द महिला आईपीएल के संस्करण की भी शुरुआत होगी. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने महिला आईपीएल की योजना को सार्वजनिक नहीं किया है. बीसीसीआई ने साल 2018, 2019 और 2020 में महिला टी-20 चैलेंज नाम से तीन टीमों के प्रदर्शनी मैचों का आयोजन किया था.

न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ियों से WIPL के लिए अच्छा साथ मिला है. कप्तान सोफी डिवाइन ने इस संदर्भ में कहा, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में WBBL की सफलता बहुत बड़ी रही है. क्रिकेट के स्तर में भी निश्चित रूप से सुधार हुआ है और मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इसका हिस्सा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे टेस्ट सीरीज से बाहर

कप्तान सोफी ने कहा, इसी तरह, हमें WBBL में खेलने वाले कई भारतीय खिलाड़ियों की जरूरत थी, जो शानदार था. मैं एक महिला आईपीएल को शुरू होते देखना पसंद करूंगी. मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से महिलाओं के पक्ष में खेल को विश्व स्तर पर ले जाने का अगला कदम होगा.

यह भी पढ़ें: मैं गेल को बस सोशल मीडिया के बारे में सिखा सकता हूं : जाफर

सूजी बेट्स ने कहा, मैं कप्तान सोफी डिवाइन से सहमत हूं. फ्रेंचाइजी क्रिकेट ने महिलाओं के खेल को काफी हद तक बदल दिया है और दुनिया भर में अधिक पेशेवर खिलाड़ी देखने को मिल सकते हैं. इसलिए, किसी भी फ्रैंचाइजी का अवसर अंतरराष्ट्रीय खेल को समर्थन देने और बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है. WBBL और इंग्लैंड में द हंड्रेड प्रतियोगिता की सफलता के बाद भारत में अगला बड़ा कदम देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: शायद ही आपने देखा हो माइनस 15 डिग्री में आयोजित मैराथन दौड़

एमेलिया केर ने कहा, मैं सोफी और सूजी से सहमत हूं. जाहिर है अगला कदम महिला आईपीएल होना चाहिए. कुछ प्रदर्शनी मैच खेले गए, लेकिन हम भारत के खेल के प्रति जुनून और प्यार की बात करते हैं और पुरुषों का आईपीएल बहुत सफल रहा है. इसलिए, महिला आईपीएल होना अविश्वसनीय होगा. हाल ही में आयोजित हुए द हंड्रेड और महिला बिग बैश लीग के टूर्नामेंटों में भारतीय महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार रहा था.

Last Updated :Dec 21, 2021, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.