दिल्ली

delhi

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से हराया

By

Published : Sep 28, 2019, 10:47 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:54 AM IST

पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से हरा दिया है. भारत की ओर से शर्मिला और गुरजीत ने गोल दागे हैं.

victory

हैदराबाद :भारतीय महिला हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन के साथ मारलो में शुरू हुई पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 2-1 से जीत लिया.

हालांकि दोनों ही टीमें तीसरे क्वार्टर के खेल तक कोई गोल नहीं कर पाई थीं. अंतिम समय में भारत की ओर से शर्मिला और गुरजीत ने शानदार खेल दिखाते हुए 1-1 गोल दागे और भारतीय हॉकी टीम को जीत दिला दी.

भारतीय महिला हॉकी टीम
भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेला गया ये पहला मुकाबला अंतिम क्षणों में काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था.

ये भी पढ़े- कलिंगा स्टेडियम में खुलेगी बैडमिंटन अकादमी

ग्रेट ब्रिटेन एक समय 1 गोल की बढ़त बनाए हुए था. ऐसे में मैदान में मौजूद समर्थकों के दबाव के बीच भारतीय टीम ने अंतिम पांच मिनट में हूटर बजने से पहले शानदार खेल दिखाया. इसके साथ ही भारत ने 2-1 से जीत दर्ज कर ली.

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details