दिल्ली

delhi

कतर 2022 विश्व कप के आयोजकों ने दो साल के काउंटडाउन पर अपनी तैयारियों का आंकलन किया

By

Published : Nov 21, 2020, 5:34 PM IST

फीफा विश्वकप कतर के सैक्रेट्री जनरल हसन अल थवाडी ने कहा, "मैं चाहूंगा कि लोग मिडिल इस्ट का अनुभव करें. जिससे न्यूज में उन्होंने जो सुना है उसे भूले सकें, जो अवधारणाएं दुर्भाग्य से लोगों के मन मे हैं उन्हें भूलकर वो वास्तव में हमें जानने के लिए आएं."

Qatar 2022 organisers mark two years until World Cup kick-off
Qatar 2022 organisers mark two years until World Cup kick-off

दोहा: कतर 2022 के लिए ठीक दो साल का काउंटडाउन करने के बाद फीफा विश्व कप कतर 2022 के CEO नासिर अल खटर ने शुक्रवार को कहा कि विश्व कप की तैयारियां "अच्छी तरह से ट्रैक" पर हैं क्योंकि सभी स्टेडियमों को एक साल और लगेगा पूरा होने में.

ये भी पढ़े: दो साल बाकी, फीफा विश्व कप 2022 का काउंटडाउन करीब

प्लानिंग के अुनसार कतर 2022 के रूप में आगे जाने वाले स्टेडियमों पर काम के साथ आयोजकों ने अपना ध्यान परीक्षणों के साथ-साथ विश्व कप के दौरान प्रशंसकों के अनुभव पर भी देना शुरू कर दिया है.

फीफा विश्वकप कतर के सैक्रेट्री जनरल हसन अल थवाडी ने कहा, "मैं चाहूंगा कि लोग मिडिल इस्ट का अनुभव करें. जिससे वो न्यूज में उन्होंने जो सुना है उसे भूले सकें, जो अवधारणाएं दुर्भाग्य से लोगों के मन में हैं उन्हें भूलकर वो वास्तव में हमें जानने के लिए आएं."

उन्होंने आगे कहा, "हम विश्व कप के लिए कई देशों से लोगों को ला रहे हैं, यह इस तरह के आयोजन को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के मामले में लोगों की क्षमता का प्रदर्शन करने जा रहा है."

कतर 2022 विश्व कप ऐसा पहला विश्वकप है जिसको मिडिल ईस्ट पहली बार होस्ट करने जा रहा है.

इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो, तीन स्टेडियम जिनको पहले से ही अंतिम रूप दिया जा चुकें हैं वो हैं खलीफा इंटरनेशनल, अल जनेब और एजुकेशन सिटी वहीं ये स्टेडियम अपने निर्माण के अंतिम चरण में हैं: अल रेयान, अल बेयट और अल थूमा.

ये भी पढ़े: ISL 2020-21: आज से शुरू होगा ISL का सातवां सीजन, जानिए इस सीजन क्या कुछ है खास

रास अबू अबाउद और लुसेल, शेष दो स्टेडियम, 2021 में पूरा होने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details