ETV Bharat / sports

दो साल बाकी, फीफा विश्व कप 2022 का काउंटडाउन करीब

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 6:44 PM IST

फीफा विश्व कप 2022 के लिए जरूरी इंफ्रास्टक्चर के लिए तैयारियों जोरों पर हैं और ये लगभग 90 फीसदी पूरा हो चुका है. तीन स्टेडियम-खलीफा इंटरनेशनल, अल जानोब और एजुकेशन सिटी का काम पहले ही पूरा हो चुका है. इन स्टेडियमों में कोविड-19 महामारी के बावजूद 2020 में 100 से अधिक मैचों का आयोजन हुआ है.

Countdown begins: Only 2 years to go
Countdown begins: Only 2 years to go

दोहा: कतर में फीफा विश्व कप के अगले संस्करण का आगाज शुक्रवार से ठीक दो साल बाद 21 नवंबर, 2022 को होना है. मध्यपूर्व और अरब जगत में पहली बार आयोजित होने जा रहा विश्व कप कई मायनों में अनुपम अनुभव की गारंटी देता है.

ये भी पढ़े: आईएसएल-7 : पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स का सामना एटीके मोहन बागान से

इस इवेंट के लिए जरूरी इंफ्रास्टक्चर के लिए तैयारियों जोरों पर हैं और ये लगभग 90 फीसदी पूरा हो चुका है. तीन स्टेडियम-खलीफा इंटरनेशनल, अल जानोब और एजुकेशन सिटी का काम पहले ही पूरा हो चुका है. इन स्टेडियमों में कोविड-19 महामारी के बावजूद 2020 में 100 से अधिक मैचों का आयोजन हुआ है.

Countdown begins: Only 2 years to go
फीफा विश्व कप 2022 का जश्न मनाता कतर का स्टेडियम

विश्व कप के काउंटडाउन के दो साल बचे होने को लेकर फीफा प्रमुख गियानी इंफेंटीनो ने कहा, "साल 2020 पूरी दुनिया के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. तमाम मुश्किलात के बावजूद बीते कुछ महीनों में अच्छा विकास हुआ है. अमीर के नेतृत्व में कतर ने एक बार फिर शानदार प्रतिबद्धता दिखाई है और मैं व्यक्तिगत तौर पर उन्हें इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे यकीन है कि दो साल बाद कतर में फीफा विश्व कप का अभूतपूर्व आयोजन होगा और ये ऐसा होगा, जो 2022 के बाद आने वाले कई सालों तक याद किया जाएगा."

उन्होंने कहा, "कुछ हफ्ते पहले दोहा की अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान, मैंने पहली बार देखा कि तैयारी कितनी अच्छी है, और मैं कतर 2022 के लिए विश्वास के साथ आगे देख रहा हूं. मुझे यकीन है कि कतर दुनियाभर के प्रशंसकों को अनोखा अनुभव प्रदान करेगा और निश्चित रूप से, हमें अब तक का सर्वश्रेष्ठ विश्व कप देखने को मिलेगा."

ये भी पढ़े: Nations League: लुकाकू के 2 गोल से बेल्जियम सेमीफाइनल में

सुप्रीम कमिटी फॉर डिलिवरी एंड लेगेसी के महासचिव एच.ई. हसन अल थावाडी ने कहा, "ये कतर, इस क्षेत्र और पूरी दुनिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण विश्व कप है. इसके माध्यम से हम लाखों लोगों को पहली बार मध्यपूर्व और अरब जगत के सामने पेश करते हुए अपनी रूढ़िवादिता को दुनिया से मेल करने का मौका देंगे. इस प्रयास के माध्यम से हम दुनिया को अरब जगत को जानने का मौका भी देंगे. हम 2022 में दुनिया के स्वागत के लिए वाकई रोमांचित हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.