दिल्ली

delhi

EPL: बेल के कमाल से जीता टोटेनहैम, आर्सनल से हारा मैनचेस्टर यूनाईटेड

By

Published : Nov 2, 2020, 11:29 AM IST

EPL में मिली इस जीत से टोटेनहैम अंकतालिका में लिवरपूल के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस बीच मैनचेस्टर यूनाईटेड का खराब प्रदर्शन जारी रहा.

गेरेथ बेल
गेरेथ बेल

लंदन :गेरेथ बेल के निर्णायक गोल की मदद से टोटेनहैम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को यहां ब्राइटन को 2-1 से हराया.

बेल 70वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे थे और उन्होंने इसके बाद तीसरे मिनट में ही गोल कर दिया. टोटेनहैम की तरफ से पहला गोल हैरी केन ने 13वें मिनट में पेनल्टी पर किया था लेकिन तारिक लैम्पटे ने 56वें मिनट में ब्राइटन को बराबरी दिला दी थी.

गेरेथ बेल

इस जीत से टोटेनहैम अंकतालिका में लिवरपूल के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस बीच मैनचेस्टर यूनाईटेड का खराब प्रदर्शन जारी रहा. उसे आर्सनल ने 1-0 से हराया. यूनाईटेड की यह इस सत्र में छह मैचों में तीसरी हार है. आर्सनल की तरफ से महत्वपूर्ण गोल 69वें मिनट में पियरे एमरिक अबामयांग ने पेनल्टी पर किया.

आर्सनल की यह ओल्ड ट्रैफर्ड में पिछले 14 वर्षों में पहली जीत है जबकि यूनाईटेड की पिछले 48 वर्षों में सत्र की यह सबसे खराब शुरुआत है. उसने पहले छह मैचों में केवल सात अंक हासिल किये हैं और वह 15वें स्थान पर है. उसने इस सत्र में घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं जीता है.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 नेगेटिव आने के बाद रोनाल्डो ने की धमाकेदार वापसी, स्पेजिया के खिलाफ दागे 2 गोल

अन्य मैचों में साउथम्पटन ने एस्टन विला को 4-3 से हराया जबकि न्यूकास्टल ने एवर्टन को 2-1 से पराजित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details