दिल्ली

delhi

WTC की जीत 2019 विश्व कप फाइनल हार की भरपाई है: टेलर

By

Published : Jun 24, 2021, 4:09 PM IST

दो साल पहले संन्यास को टालने वाले टेलर ने कहा, यह मेरे करियर का मुख्य आकर्षण है. अपने करियर की शुरूआत में, मुझे लगा कि शायद हमारे पास ऐसा करने के लिए उपयुक्त टीम नहीं है.

WTC win is a compensation of world cup trophy 2019
WTC win is a compensation of world cup trophy 2019

साउथैम्प्टन: पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में विजयी रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने भारत पर आठ विकेट से जीत के बाद खिताबी जीत को अपने करियर का 'हाइलाइट' बताया है.

दो साल पहले संन्यास को टालने वाले टेलर ने कहा, यह मेरे करियर का मुख्य आकर्षण है. अपने करियर की शुरूआत में, मुझे लगा कि शायद हमारे पास ऐसा करने के लिए उपयुक्त टीम नहीं है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले कहा था कि अगर न्यूजीलैंड ने 2019 में 50 ओवर का विश्व कप जीत लिया होता तो वह रिटायर हो जाते. कीवी टीम फाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी.

न्यूजीलैंड के लिए 107 टेस्ट खेल चुके टेलर ने कहा,"मेरे लिए यह नहीं भूलने वाला पल है। विश्व कप की हार का गम अभी भी हमारे साथ है. मुझे खुशी है कि अपनी की अब तक की सबसे यादगार जीत में मेरा अहम योगदान रहा. यह मेरे लि एक कभी नहीं भूल पाने वाला अनुभव है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details