दिल्ली

delhi

WTC Final के लिए कैसी होगी 'द ओवल' की पिच, जानिए टॉस जीतकर क्या करना होगा फायदेमंद?

By

Published : Jun 6, 2023, 4:08 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से द ओवल में खेला जायेगा. इस महामुकाबले से पहले जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज, टॉस जीतकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में से क्या करना होगा फायदेमंद.

the oval
द ओवल

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अब मात्र सिर्फ 1 दिन शेष है. यह मैच इंग्लैंड के 'द ओवल' में खेला जायेगा. भारतीय समय के अनुसार यह महामुकाबला बुधवार, 7 जून को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इस बड़े मैच से पहले पिच की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि पिच का मिजाज कैसा रहेगा. इस खबर में जानिए WTC फाइनल के लिए कैसी होगी द ओवल की पिच, और टॉस जीतकर बैटिंग और बॉलिंग में से क्या करना होगा फायदेमंद..?

एकदम हरी पिच पर होगा WTC फाइनल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला WTC फाइनल एकदम हरी पिच पर होगा. हाल ही में पिच की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें साफ तौर पर पूरी पिच पर हरी घास नजर आ रही हैं. इस महामुकाबले में इंग्लिश कमंटेटर की भूमिका ने नजर आने वाले दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पिच की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पिच हरी घास से एकदम ढकी हुई नजर आ रही है. इस पिच को देखकर तेज गेंदबाजों के चेहरे खिल गए होंगे, वहीं बल्लेबाजों की रूह कांप गई होगी.

उछाल भरी होगी पिच
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए द ओवल की पिच पर हरी घास छोड़ी गई है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों की बॉल उछाल लेंगी और अच्छी खासी स्विंग भी देखने को मिलेगी. हालांकि कुछ क्रिकेट दिग्गजों के अनुसार इस पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से आएगी और इस मैच में खूब रन बनेंगे. खैर हाल की पिच की तस्वीरें देखकर तो ऐसा लग रहा है कि दोनों टीम के तेज गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले होने वाली हैं.

टॉस जीतकर क्या करना होगा फायदेमंद
आपको बता दें कि 'द ओवल' के मैदान पर पहली पारी का औसत स्‍कोर 343 रन है, जो दूसरी पारी में घटकर 304 तक जाता है, वहीं तीसरी पारी का औसत स्‍कोर 238 रन है, जो चौथी पारी में घटकर मात्र 156 रन ही रह जाता है. इन आंकड़ों को देखकर हम यह कह सकते हैं कि इस महामुकाबले में रोहित शर्मा और पैट कमिंस में से जो भी कप्‍तान टॉस जीतेगा वो पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला कर सकता है.

WTC फाइनल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

WTC Prize Money : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइम मनी? सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!

WTC Final 2023 से पहले कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, 'ICC ट्रॉफी जीतने का प्रेशर... '

ABOUT THE AUTHOR

...view details