ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 से पहले कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, 'ICC ट्रॉफी जीतने का प्रेशर... '

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 10:52 PM IST

indian cricket team head coach rahul dravid
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़

भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अब सिर्फ 1 दिन शेष है. इस महामुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ICC ट्रॉफी जीतने के प्रेशर को लेकर बड़ा बयान दिया है.

लंदन : भारत ने भले ही पिछले 10 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) कि कोई ट्रॉफी नहीं जीती हो लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले उनकी टीम पर इसको लेकर किसी तरह का दबाव नहीं है. पूर्व भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि ट्रॉफी जीतना अच्छा होगा जिसके लिए टीम पिछले दो वर्षों से कड़ी मेहनत कर रही है. भारत 2021 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था जबकि आईसीसी के अन्य टूर्नामेंट में वह नॉकआउट चरण में हारता रहा है.

द्रविड़ ने कहा, 'नहीं हम पर किसी तरह का दबाव नहीं है. मेरे कहने का मतलब है कि आईसीसी ट्रॉफी जीतने का प्रयास करने का हम किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं. निश्चित तौर पर ट्रॉफी जीतना अच्छा होगा. आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में सक्षम होना निश्चित तौर पर अच्छा होगा. लेकिन इस संदर्भ में आपको यह भी देखना होगा कि यह दो साल की कड़ी मेहनत का चरम है. उन्होंने कहा, 'कई सफलताएं हासिल करने के बाद ही आप यहां तक पहुंचते हैं, इसलिए हमारे पास कई सकारात्मक पहलू हैं. ऑस्ट्रेलिया से श्रृंखला जीतना, यहां श्रृंखला ड्रॉ कराना, हर जगह कड़ी प्रतिस्पर्धा करना जो इस टीम के पास है'. द्रविड़ ने कहा, 'यह चीजें केवल इसलिए नहीं बदल जाएंगी कि आपने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. यह वास्तव में बड़ी तस्वीर है'.

मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 18 महीने में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं और असफल होने पर उनका करियर भी समाप्त हो सकता है. द्रविड़ ने इस अनुभवी बल्लेबाज को भी सलाह दी. द्रविड़ ने कहा, 'यह अच्छा है कि वह टीम के साथ है. कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण उसे टीम में वापसी करने का मौका मिला. यह अच्छा है कि हमारे पास उस जैसा कुशल खिलाड़ी है'. उन्होंने आगे कहा, 'उसके आने से टीम में अनुभव का इजाफा हुआ है. वह विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करता रहा है और यहां तक कि इंग्लैंड में भी उसने कुछ शानदार पारियां खेली हैं. उसकी अगुवाई में टीम ने कुछ अच्छी सफलताएं हासिल की हैं. मैं नहीं चाहता कि वह इसे एकमात्र अवसर के रूप में देखे'.

  • Dravid said "Rahane brings a lot of experience, he brings proven performance in overseas conditions, even in England, he has played terrific knocks for us, it's just great to have someone like him in the squad". pic.twitter.com/p5Zjuf2n5h

    — Johns. (@CricCrazyJohns) June 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चेतेश्वर पुजारा ने हाल में काउंटी क्रिकेट में ढेरों रन बनाए और द्रविड़ ने कहा कि उनकी सलाह से टीम को काफी मदद मिल सकती है. उन्होंने कहा, 'हमारी पुजारा के साथ कप्तानी और निश्चित तौर पर बल्लेबाजी को लेकर बात हुई. उसने ससेक्स की कप्तानी भी की और इसलिए उसे काउंटी में खेलने वाले गेंदबाजों की रणनीति की अच्छी समझ है. इसलिए हमने उसके साथ इस बारे में बातचीत की और देखते हैं कि उसकी सलाह पर हम कैसे अमल कर पाते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.