दिल्ली

delhi

World Cup 2023 SA vs SL Match Highlights: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से चटाई धूल, जानिए कौन रहा मैच का हीरो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 10:42 PM IST

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम पर खेला गया आईसीसी विश्व कप 2023 का चौथा मैच साउथ अफ्रीका ने जीत लिया है. ये विश्व कप 2023 में श्रीलंका की पहली हार है तो वहीं, साउथ अफ्रीका की पहली जीत है. इस मैच में जहां साउथ अफ्रीका की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए तो वहीं, श्रीलंका की तरफ से तीन बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाए.

South Africa vs Sri Lanka
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका

नई दिल्ली :विश्व कप 2023 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से हार दिया है. ये साउथ अफ्रीका की टूर्नामेंट में पहली जीत है तो वहीं, श्रीलंका की पहली हार है. इन दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 428 रन बनाए. श्रीलंका 429 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.5 ओवर में 326 रनों पर ऑलआउट हो गई और 102 रनों से मैच हार गई.

साउथ अफ्रीका की पारी 428/5
साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करते हुए 428 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. साउथ अफ्रीका की ओर से इस मैच में श्रीलंका के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाया. साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने 84 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों के साथ 100 रनों की पारी खेली. तो वहीं, रासी वान डेर डुसेन ने 110 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्कराम ने सबसे तेज शतक लगाया. उन्होंने 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. मार्कराम ने 54 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्कों के साथ 106 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तीन शतकों की मदद से श्रीलंका को साउथ अफ्रीका ने 429 रनों का लक्ष्य दिया. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.

श्रीलंका की पारी - 326
श्रीलंका की बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कुसल परेरा भी 15 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए. टीम के लिए कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका और कप्तान दासुन शनाका के शानदार पारियां खेलीं लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. कुसल मेंडिस ने 42 गेंदों पर 4 चौके और 8 छक्कों के साथ 76 रन, चरिथ असालंका ने 8 चौके और 4 छक्कों के साथ 79 रन और कप्तान दासुन शनाका ने 62 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 68 रन बनाए. इसके बावजूद श्रीलंका को 150 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मार्को जानसन, केशव महाराज ने 2-2 विकेट हासिल किए. जबिक सबसे ज्यादा 3 विकेट गेराल्ड कोएत्ज़ी ने अपने नाम किए.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023: रोहित शर्मा ने टीम की तैयारियों को लेकर की बात, बताया दबाव को झेलने के लिए बनाया है कौन सा महाप्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details