दिल्ली

delhi

Cricket World Cup 2023 IND vs AUS Match Highlights: विराट कोहली और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को दिलाई 6 विकेट से शानदार जीत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 10:35 PM IST

विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच धमाकेदार मैच खेला गया. इस मैच में पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और फिर विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर टीम को धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए जीत दिला दी.

virat kohli and kl rahul
विराट कोहली और केएल राहुल

चेन्नई :टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 199 रन बनाए. भारतीय टीम ने 200 रनों के लक्ष्य को 41.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर हासिल कर लिया. केएल राहुल ने छक्का लगाकर भारत को मैच जीताया. इस जीत के हीरो भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल रहे. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की धमाकेदार साझेदारी की और अंत में हार्दिक पांड्या ने राहुल के साथ मिलकर इंडिया को जीत दिला दी.

ऑस्ट्रेलिया की पारी - 199
भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के आगे ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 199 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. मार्श के अलावा टीम के लिए मार्नस लाबुशेन ने 27 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 15 रन, एलेक्स कैरी ने शून्य, कैमरून ग्रीन ने 8 रन, पैट कमिंस ने 15 रन, मिशेल स्टार्क ने 28 रन, एडम ज़म्पा ने 6 रन और जोश हेजलवुड ने नाबाद 1 रन बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड वार्न और स्टीव स्मिथ ने बनाए. वॉर्नर ने 41 और स्मिथ ने 46 रन बनाए. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 3, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए. जबकि मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला.

भारत की पारी 201/4

भारत की शुरुआत 200 रनों का पीछा करते हुए खराब रही और ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर तीनों बिना खाता खोल हुए ही दूसरे ओवर तक पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 2 रन के स्कोर से लेकर टीम को 167 रन तक पहुंचाया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी. इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने 116 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 85 रनों की पारी खेली इस पारी के दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 73.28 का रहा. केएल राहुल ने भी 90 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ नाबाद 97 रनों की पारी खेली. तो वहीं, हार्दिक पांड्या ने 11 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट हासिल किया.

अब भारतीय टीम 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में अपना विश्व कप 2023 का दूसरा मैच खेलेगी.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023 IND vs AUS: विराट कोहली फिर बने टीम इंडिया के लिए संकटमोचक, मुश्किल परिस्थितियों ने जड़ा बेहतरीन अर्धशतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details