चेन्नई : आईसीसी विश्व कप 2023 का अपना पहला मैच भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेल रही है. इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट कोहली इस मैच में तब बल्लेबाजी करने के लिए आए जब ईशान किशन शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट दूसरे छोर पर खड़े हुए पहले कप्तान रोहित शर्मा (0) और फिर श्रेयस अय्यर (0) को पवेलियन लौटेते हुए देखते रहे. टीम इंडिया जब मुश्किल हालात में थी तब विराट कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को केएल राहुल के साथ मिलकर आगे बढ़ाया और शानदार शॉट्स भी लगाए.
विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक
विराट ने मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 3 चौकों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 64.10 का रहा. विराट इस समय 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और भारतीय फैंस की सारी उम्मीदें विराट पर ही टिकी हुईं हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में 199 रनों पर आउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 41 और स्टीव स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेली. तो वहीं, भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 28 रन देकर 2.8 की शनादार इकोनमी के साथ 3 विकेट हासिल किए. 200 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 27 ओवर में 102 रन बना लिए हैं. अब टीम को जीत के लिए 98 रनों की जरूरत हैं.
-
FIFTY for King Kohli! 👑
— BCCI (@BCCI) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A quality half-century in the chase as the 💯 comes up for #TeamIndia!
Follow the Match ▶️ https://t.co/ToKaGif9ri#CWC23 | #INDvAUS | #TeamIndia | #MeninBlue pic.twitter.com/jaIta4J5JR
">FIFTY for King Kohli! 👑
— BCCI (@BCCI) October 8, 2023
A quality half-century in the chase as the 💯 comes up for #TeamIndia!
Follow the Match ▶️ https://t.co/ToKaGif9ri#CWC23 | #INDvAUS | #TeamIndia | #MeninBlue pic.twitter.com/jaIta4J5JRFIFTY for King Kohli! 👑
— BCCI (@BCCI) October 8, 2023
A quality half-century in the chase as the 💯 comes up for #TeamIndia!
Follow the Match ▶️ https://t.co/ToKaGif9ri#CWC23 | #INDvAUS | #TeamIndia | #MeninBlue pic.twitter.com/jaIta4J5JR
विराट को शुरुआत में मिला था जीवनदान
विराट ने शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को संभलकर खेला और फिर धीरे-धीरे अपने हाथ खोले. विराट कोहली को इस दौरान एक जीवनदान भी मिला. जब वो जोश हेजलवुड को फुल शॉट लगाने गए तो गेंद हवा में खड़ी हो गई. इस दौरान कैच को पकड़ने के लिए विकेटकीपर एलेक्स कैरी और मिशेल मार्श दोनों भागे लेकिन गेंद मार्श के हाथ से छूट गई. इसके साथ ही विराट कोहली को एक जीवनदान भी मिल गया. इसके बाद विराट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने वनडे करियर का 67 वां अर्धशतक हैं.
-
MITCHELL MARSH DROPS KOHLI! pic.twitter.com/VTX9L2ZMHq
— CricTracker (@Cricketracker) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">MITCHELL MARSH DROPS KOHLI! pic.twitter.com/VTX9L2ZMHq
— CricTracker (@Cricketracker) October 8, 2023MITCHELL MARSH DROPS KOHLI! pic.twitter.com/VTX9L2ZMHq
— CricTracker (@Cricketracker) October 8, 2023