दिल्ली

delhi

टिम पेन ने क्रिकेट से लिए अनिश्चितकालीन ब्रेक, एशेज से भी हुए बाहर

By

Published : Nov 26, 2021, 9:50 AM IST

Tim Paine out of Ashes after taking indefinite break from all cricket
Tim Paine out of Ashes after taking indefinite break from all cricket ()

क्रिकेट तस्मानिया ने एक बयान में कहा, "पिछले 24 घंटों में चर्चा के बाद, टिम पेन ने क्रिकेट तस्मानिया को बताया कि वो भविष्य के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लेंगे."

मेलबर्न [ऑस्ट्रेलिया]: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने एशेज से पहले टीम के कप्तान के रूप में अपने इस्तीफे के बाद "क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया है.

पेन ने पिछले हफ्ते 2017 में क्रिकेट तस्मानिया के एक पूर्व सहयोगी के साथ 'सेक्सटिंग स्कैंडल' के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की थी.

क्रिकेट तस्मानिया ने शुक्रवार को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्श वन-डे कप मैच से पेन की अनुपस्थिति पर एक बयान जारी किया था.

क्रिकेट तस्मानिया ने एक बयान में कहा, "पिछले 24 घंटों में चर्चा के बाद, टिम पेन ने क्रिकेट तस्मानिया को बताया कि वो भविष्य के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लेंगे."

ये भी पढ़ें- पैट कमिंस बने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान, स्टीव स्मिथ उपकप्तान नियुक्त

उन्होंने बयान में कहा, "टिम का निर्णय उन्हें पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज के मार्श वन-डे कप मैच के लिए चयन के लिए अनुपलब्ध बनाता है. टीम में उनका स्थान चार्ली वाकिम द्वारा लिया जाएगा. क्रिकेट तस्मानिया पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से टिम और उनके परिवार का समर्थन करना जारी रखेगा."

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 08 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू होने वाले पांच मैचों की एशेज सीरीज खेली जाएगी.

पेन के मानसिक स्वास्थ्य टूटने का मतलब है कि वो एशेज के पहले गेम के लिए अनुपलब्ध रहेंगे.

पिछले हफ्ते, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अध्यक्ष रिचर्ड फ्रायडेनस्टीन ने बताया कि वो इस बारे में नहीं बोल सकते कि 2018 में क्या हुआ था, लेकिन अगर ये 2021 में हुआ होता, तो शासी निकाय ने पेन पर समान निर्णय नहीं लिया होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details