दिल्ली

delhi

Saurashtra vs Karnataka : वसावड़ा के दोहरे शतक से सौराष्ट्र रणजी फाइनल में पहुंचने के करीब

By

Published : Feb 11, 2023, 9:10 PM IST

रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफइनल मुकाबला सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच खेला जा रहा है. कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 120 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने के करीब है.

Saurashtra vs Karnataka  ranji trophy semi final  ranji trophy  Saurashtra vs Karnataka semi final  ranji trophy latest news  सौराष्ट्र और कर्नाटक  सौराष्ट्र बनाम कर्नाटक  सौराष्ट्र बनाम कर्नाटक सेमीफाइनल  रणजी ट्रॉफी  arpit vasavada
arpit vasavada

बेंगलुरू :बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. कप्तान अर्पित वसावड़ा के दोहरे शतक की मदद से सौराष्ट्र ने शनिवार को कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 120 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

वसावड़ा ने सुबह 112 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और 406 गेंदों का सामना करके 202 रन बनाए. उनके अलावा चिराग जानी ने 72 रन का योगदान दिया जिससे सौराष्ट्र ने कर्नाटक के पहली पारी में 407 रन के जवाब में 527 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

तेज गेंदबाज विद्युत कवरप्पा ने कर्नाटक की तरफ से 83 रन देकर पांच विकेट लिए. अगर मैच ड्रॉ समाप्त होता है तो सौराष्ट्र पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा.

यह भी पढ़ें :Bengal vs Madhya Pradesh : मौजूदा चैपिंयन मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल ने हासिल की विशाल बढ़त

कर्नाटक ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 123 रन बनाए थे. पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल ने धर्मेंद्रसिंह जडेजा की गेंद पर आउट होने से पहले 55 गेंदों पर 64 रन की तेजतर्रार पारी खेली.

कर्नाटक ने अग्रवाल के अलावा रविकुमार समर्थ, देवदत्त पडिक्कल और मनीष पांडे के विकेट गंवाए. स्टम्प के समय निकिन जोस 54 रन पर खेल रहे थे. सौराष्ट्र ने 2019-20 सत्र में बंगाल को हराकर रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. रणजी ट्राफी फाइनल मैच 16 फरवरी से शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details