ETV Bharat / sports

Bengal vs Madhya Pradesh : मौजूदा चैपिंयन मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल ने हासिल की विशाल बढ़त

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 8:41 PM IST

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में बंगाल की टीम ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 547 रन की बढ़त हासिल कर ली है. अगर पांचवें दिन मैच ड्रॉ रहता है तो बंगाल पहली पारी के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगा.

Bengal vs Madhya Pradesh  Ranji Trophy  Ranji Trophy semi final  रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल  रणजी ट्रॉफी  बंगाल बनाम मध्य प्रदेश  Anustup Majumdar
Anustup Majumdar

इंदौर : बंगाल ने शनिवार को मौजूदा चैपिंयन मध्य प्रदेश के खिलाफ सेमीफाइनल में कुल 547 रन की विशाल बढ़त हासिल कर तीन सत्र में दूसरी बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया. बंगाल की टीम ने पहली पारी में 268 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी और उसने चौथे दिन नौ विकेट पर 279 रन पर दूसरी पारी घोषित की. अगर रविवार को पांचवें दिन सेमीफाइनल मैच ड्रॉ रहता है तो बंगाल पहली पारी के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगा.

पहली पारी के शतकवीर अनुस्तुप मजूमदार ने बीती रात के नौ रन के स्कोर को 80 रन में तब्दील किया जिसके बाद बायें हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने उन्हें एलबीडबल्यू किया. पहली पारी में 120 रन बनाने वाले मजूमदार फिर बंगाल के लिए शीर्ष स्कोरर रहे. मजूमदार के आउट होने के बाद बंगाल के बायें हाथ के स्पिनर प्रदीप्ता प्रमाणिक आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 101 गेंद में नाबाद 60 रन (तीन चौके, पांच छक्के) बनाकर टीम की बल्लेबाजी की गहराई दिखाई.

यह भी पढ़ें : Venkatesh Prasad : राहुल के प्रदर्शन पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, बोले - इस आधार पर मिल रहा मौका

प्रमाणिक और ईशान पोरेल (नाबाद 01 रन) ने मध्य प्रदेश के गेंदबाजी आक्रमण को हताश किया क्योंकि कप्तान मनोज तिवारी अपने बल्लेबाजों को फाइनल से पहले कुछ जरूरी अभ्यास कराना चाहते थे. बंगाल ने सुबह दो विकेट पर 59 रन से खेलना शुरू किया जिसके बाद मजूमदार और सुदीप घरामी ने रन जोड़ना जारी रखा.

पर ऑफ स्पिनर सारांश जैन ने तीसरे विकेट की इस 85 रन की महत्वपूर्ण भागीदारी का अंत किया. मजूमदार ने फिर तिवारी (15 रन) के साथ 39 रन की उपयोगी भागीदारी की. मध्य प्रदेश के लिए जैन ने 103 रन देकर छह और कुमार कार्तिकेय ने 63 रन देकर तीन विकेट झटके. रणजी ट्राफी फाइनल मैच 16 फरवरी से शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.