दिल्ली

delhi

केन विलियमसन का दोहरा शतक, पाकिस्तान पर 174 रनों की बढ़त

By

Published : Dec 29, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 3:57 PM IST

Kane Williamson double century
केन विलियमसन का दोहरा शतक

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन केन विलियमसन ने दोहरा शतक जमाते हुए न्यूजीलैंड को 174 रनों की बढ़त दिला दी. 395 गेंदों में 21 चौके और एक छक्के की मदद से पूर्व कप्तान ने अपना पांचवां दोहरा शतक बनाया.

लाहौर : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन केन विलियमसन ने दोहरा शतक जमाते हुए न्यूजीलैंड को 174 रनों की बढ़त दिला दी. इसके पहले पाकिस्तान की पूरी टीम मैच के दूसरे दिन 429 रन पर ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर 612 रन बनाते हुए अपनी पारी समाप्त करने की घोषणा कर दी.

न्यूजीलैंड के कप्तान ने विलियमसन की डबल सेंचुरी पूरी होते ही अपनी पहली पारी 612 रनों के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी. इस तरह से न्यूजीलैंड को पहली पारी में 174 रन की बढ़त मिल गयी. अब मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी है.

केन विलियमसन का यह दोहरा शतक 395 गेंदों में 21 चौके और एक छक्के की मदद से आया। इस दौरान उन्होंने दूसरे विकेट से लेकर दसवें विकेट तक कई छोटी बड़ी कई साझेदारियां की. उनकी सबसे बड़ी साझेदारी ईश सोढ़ी के साथ हुयी, जिसमें दोनों के बीच 154 रन की साझेदारी हुई थी.

यह केन विलियमसन का पांचवा दोहरा शतक है. वह 2019 से लेकर 2022 के बीच हर सत्र में दोहरा शतक लगाया है. इस तरह से देखा जाय तो केन विलियमसन अब न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा बार 200 रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की. केन विलियमसन ने कुल 89 टेस्ट मैच खेले हैं और 54.05 की शानदार औसत से 7,568 रन बनए हैं. इसमें उन्होंने 33 अर्धशतक और 25 शतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन का है. उन्होंने अपने करियर में 839 चौके और 18 छक्के भी लगाए हैं.

Last Updated :Dec 29, 2022, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details