दिल्ली

delhi

ODI World Cup 2023 : कैसे बुक करें वर्ल्डकप का टिकट, एक क्लिक में जानिए

By

Published : Jul 7, 2023, 6:19 PM IST

How to Book ODI World Cup 2023 Tickets : मेन्स वनडे विश्वकप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला हैं. वर्ल्डकप का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा. फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि विश्वकप के लिए टिक को कैसे बुक कर सकेंगे. इसके लिए पढ़ें पूरी खबर.

World Cup 2023 Tickets
World Cup 2023 Tickets

नई दिल्ली :क्रिकेट प्रेमी वर्ल्डकप 2023 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. विश्वकप में भारत टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई से करेगी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा. इसके बाद 15 अक्टूबर का दिन आएगा जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस दिन नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में भारत और पाकिस्तान का मैच होगा. इसे देखने के लिए करोड़ों की संख्या में दर्शकों के पहुंचे की उम्मीद भी जताई जा रही है. जानिए वर्ल्डकप के लिए टिकट को कैस, कब और कहां बुक करें.

कैसे बुक होगा वर्ल्डकप का टिकट
वर्ल्डकप 2023 के मैचों के लिए टिकट को लेकर अभीतक कुछ क्लीयर नहीं हो पाया है. एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि विश्वकप के लिए टिकटों की बुकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी. इसके साथ यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मैचों के लिए ज्यादातर टिकटों की बिक्री ऑनलाइन ही होगी और यह टिकट ICC की ऑफीशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. वहीं, बुकमाय शो, पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर पर भी टिकट मौजूद रहेंगे. लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है.

वर्ल्डकप 2023 के लिए भारत के मैचों का शेड्यूल

वर्ल्डकप के टिकटों की कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्डकप 2023 के मैचों के टिकटों की प्राइज करीब 500 रुपये से लेकर दस हजार रुपये प्रति टिकट हो सकती है. इन टिकटों की कीमत मैचों के वेन्यू के हिसाब से तय की जा सकती है. वर्ल्डकप के सभी मैच कुल दस वेन्यू पर खेले जाएंगे. इन सभी वेन्यू में अहमदाबाद का क्रिकेट स्टेडियम खूब सुर्खियां बटोरने वाला है. 15 अक्टूबर को इस मैदान पर भारत पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगा. इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस मैच के टिकट की क्या प्राइज तय होगी यह देखना होगा. फिलहाल इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है.

खेल की खबरें पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details